14 दिन कोमा में रहा 'बाहुबली' एक्टर का बेटा, होश में आते ही पैरेंट्स को चौंकाया

एक्टर नसर के बेटे ने 14 दिन के कोमा के बाद होश आने पर परिवार का नहीं, थलापति विजय का नाम लिया। विजय के फैन बेटे की रिकवरी में सुपरस्टार की फिल्मों ने मदद की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली' जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में दमदार रोल से अपनी अमिट छाप छोड़ चुके एक्टर नसर की मानें तो उनका बेटा 14 दिन तक कोमा में रहा। उन्होंने यह भी बताया कि जब उसे होश आया तो उसने अपने पैरेंट्स का नाम नहीं लिया, बल्कि तमिल सुपरस्टार थलापति विजय को पुकारा। नसर ने एक हालिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। नसर ने यह दावा भी किया कि उनका बेटा विजय का बहुत बड़ा फैन है और सुपरस्टार की फिल्मों ने उसकी रिकवरी में बहुत मदद की है।

नसर ने किया बेटे की हेल्थ पर खुलासा

नसर ने OMG शो पॉडकास्ट पर अपने बेटे नूरुल हसन फौज़ल के बारे में बताते हुए कहा, "वह 14 दिन तक कोमा में था और उसे इलाज़ के लिए सिंगापुर ले जाया गया था। जब उसे होश आया तो उसने अम्मा या अप्पा नहीं कहा, उसने कहा- विजय।" हालांकि, पूरी बातचीत के दौरान नसर ने यह नहीं बताया कि उनके बेटे को हुआ क्या था और वह कैसे कोमा में चला गया था।नसर ने आगे बताया कि विजय नाम का उनके बेटे का एक दोस्त भी है तो उन्हें लगा कि उनके बेटे की याददाश्त सही है। लेकिन जब वह दोस्त उससे मिलने आया तो उसने उसे पहचाना नहीं। बिना किसी रिएक्शन के वह बस उसे देखता रहा।

Latest Videos

नसर की पत्नी ने समझी बेटे के दिल की बात

 नसर के मुताबिक़, पूरा परिवार कन्फ्यूजन में था, लेकिन उनकी पत्नी (जो कि साइकोलॉजिस्ट हैं) ने यह भांप लिया कि उनका बेटा किस विजय का नाम ले रहा था। उन्होंने अपने बेटे को थलापति विजय की तस्वीर दिखाई तो उसका चेहरा चमक उठा। इसके बाद उन्होंने तय किया कि उन्हें अपने बेटे की याददाश्त वापस लाने के लिए उसे विजय की फ़िल्में और गाने दिखाने चाहिए।

नसर के बेटे से मिलने अस्पताल गए थे थलापति विजय

नसर ने बातचीत में आगे बताया कि जब थलापति विजय को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वे उनके बेटे से मिल सकते हैं। बकौल नसर, "विजय बेटे से मिलने की जिद करते रहे। वे एक बार नहीं, बल्कि कई बार उससे मिले। वे उसके साथ वक्त बिताते थे और उन्होंने उसे युकुलेले (एक तरह का म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट) भी गिफ्ट किया। क्योंकि उन्हें पता था कि वह गिटार बजाता है। इसलिए हां मेरी और फैजल की जिंदगी में उनका बहुत बड़ा रोल है।" 

बता दें कि नसर ने 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी में बिज्जलदेव की भूमिका निभाई थी। वे अक्षय कुमार स्टारर 'राउडी राठौर' में मेन विलेन बापजी के रोल में भी नज़र आ चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'