Baahubali: The Epic सेंसर बोर्ड से पास, जानिए कितनी लंबी होगी यह फिल्म?

Published : Oct 17, 2025, 01:16 PM IST
Baahubali The Epic

सार

Baahubali: The Epic को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी, इसका रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट है। रीएडिटेड वर्जन में तकनीकी सुधार व नए सीन शामिल हैं, जिससे दर्शकों को बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा।​

Baahubali : The Epic Runtime: डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की पैन इंडिया फिल्म 'बाहुबली : द एपिक' का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। यह फिल्म फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट्स के मुकाबले ना केवल बड़ी होगी, बल्कि दिलचस्प भी होगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से इस फिल्म को रिलीज की अनुमति मिल गई है। बोर्ड ने जो सर्टिफिकेट जारी किया है, उसमें फिल्म की अवधि का जिक्र भी है। इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और आधिकारिक तौर पर इसके रनटाइम का ऐलान भी कर दिया है।

कितनी लंबी होगी ‘बाहुबली : द एपिक’?

'बाहुबली' मूवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है, "सर्टिफिकेट U/A. 3 घंटे 44 मिनट की अद्भुत महाकाव्य। जय माहिष्मती।" फिल्म के बारे में ताजा अपडेट ने फ्रेंचाइजी के फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है। मसनल, एक यूजर ने लिखा है, "अगर अवधि 7 घंटे भी होती तो भी मैं यह फिल्म देखने थिएटर में जाता।" एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "स्पॉइलर अलर्ट, कटप्पा बाहुबली को मार देगा।" एक यूजर ने सवाल किया है, "नई फिल्म है या वही फिल्म है?" एक यूजर ने पूछा है, "क्या इसमें नए सीन जोड़े गए हैं? इस कम्बाइंड एडिटेड वर्जन में स्पेशल क्या है?"

यह भी पढ़ें : Hrithik Roshan करने वाले थे 'बाहुबली' का रोल? सालों बाद मेकर्स ने बताया सच

 

'बाहुबली : द एपिक' की कहानी क्या होगी?

'बाहुबली : द एपिक' फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों 'बाहुबली : द बिगनिंग' और 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' को री-एडिट कर तैयार की गई है। यानी जो कहानी दर्शक पहले दो पार्ट में देख चुके हैं, वही कहानी अब उन्हें सिंगल पार्ट में देखने को मिलेगी। मेकर्स का दावा है कि फिल्म में ना केवल कई तकनीकी सुधार किए गए हैं, बल्कि कुछ नए सीन भी इसमें जोड़े गए हैं, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देंगे। अब देखना यह है कि पिछले दोनों पार्ट्स की तरह यह एडिटेड वर्जन दर्शकों को लुभा पाता है या नहीं। 'बाहुबली : द बिगनिंग' ने दुनियाभर 650 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि 'बाहुबली 2 ; द कन्क्लूजन' की वर्ल्डवाइड कमाई 1788 करोड़ रुपए से ज्यादा रही थी।

कब रिलीज हो रही है 'बाहुबली : द एपिक'

बाहुबली : द एपिक' 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे IMAX, 4DX, D-Box, Dolby Cinema और EPIQ जैसे कई प्रीमियम फॉर्मेट्स में दिखाया जाएगा। फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम में रिलीज की जाएगी। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, राम्या कृष्णन, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, तमन्ना भाटिया और नसर की अहम् भूमिका होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Day 3: प्रभास की फिल्म 100Cr पार, कमाई के गिरावट पर बनाया बड़ा रिकार्ड
The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!