Kantara Chapter 1 अभी भी छाप रही नोट, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 13वें दिन की इतनी कमाई

Published : Oct 15, 2025, 08:29 AM IST
kantara chapter 1 day 13 collection

सार

फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज को 13 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और जमकर नोट छाप रही है। इसी बीच मूवी की 13वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है। बता दें कि फिल्म भारत में जल्दी ही 500 करोड़ कमा लेगी। 

साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म कांतारा चैप्टर 1 से सिनेमाघरों में गदर मचा रहे हैं। उनकी फिल्म की रिलीज को 13 दिन हो गए हैं। अभी भी मूवी जमकर कमाई कर रही है और दर्शक इसे देखने के लिए क्रेजी नजर आ रहे हैं। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है और इसका 13वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो 13वें दिन मूवी ने 14 करोड़ का बिजनेस किया है।

फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। बता दें कि इस पीरियड ड्रामा एक्शन थ्रिलर ने ना सिर्फ छप्परफाड़ कमाई की बल्कि कई रिकॉर्ड तोड़े और कई अपने नाम भी किए। फिल्म ने 61.85 करोड़ से अपना पहले दिन खाता खोला था। दूसरे जिन इसने 45.4 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन इसका कलेक्शन 55 करोड़ रहा। चौथे दिन इसने 63 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने पहले सोमवार 31.5 करोड़ की कमाई की थी। मूवी ने पहले वीक बॉक्स ऑफिस पर 337.4 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया था। 11 वें दिन इसकी कमाई 39.75 करोड़ रही। 12वें दिन मूवी ने 13.25 करोड़ कमाए थे। 13वें दिन इसकी कमाई 14 करोड़ रही। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 465.75 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 675 करोड़ कमाए हैं।

ये भी पढ़ें... कौन सी 4 अपकमिंग फिल्मों में दिखेंगे Kantara Chapter 1 के ऋषभ शेट्टी?

कांतारा चैप्टर 1 ने गोट और टाइगर 3 को पछाड़ा

कांतारा चैप्टर 1 ने 13 दिन में 465.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसमें 13 दिन में ही थलापति विजय की फिल्म गोट (457 करोड़) के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं इसने सलमान खान की टाइगर 3 के 464 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये मूवी जल्दी ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। इस आंकड़े को छूने के लिए इसे 34.25 करोड़ और कमाने होंगे। आपको बता दें कि कांतारा चैप्टर 1 दशहरा के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये एक माइथोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने बनाया है। 125 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... Kantara Chapter 1 बनी साउथ की 10वीं 600 करोड़ी फिल्म, ये 9 पहले से ही लिस्ट में शामिल

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर
The Raja Saab Day 3: प्रभास की फिल्म 100Cr पार, कमाई में गिरावट फिर भी बनाया 1 बड़ा रिकार्ड