Bigg Boss फेम यह इन्फ्लुएंसर कौन, जिसने भगवान कृष्ण के मंदिर में की नापाक हरकत!

Published : Aug 26, 2025, 12:39 PM IST

Bigg Boss Malayalam Season 6 में नज़र आईं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैसमिन जाफर ने अपनी उस रील के लिए माफ़ी मांगी है, जिसमें वे त्रिशूर के गुरुवायुर कृष्ण मंदिर में नापाक हरकत करती दिखी थीं। जानिए मामला और कौन हैं जैसमिन जाफर...

PREV
15
जैसमिन जफ़र की नापाक हरकत

जैसमिन जाफर एक इंस्टाग्राम रील में गुरुवायुर कृष्ण मंदिर के पावन कुंड में पैर धोती नज़र आई थीं। जब यह रील वायरल हुई तो विवाद खड़ा हो गया।  सोशल मीडिया पर और मंदिर प्रबंधन द्वारा उन्हें जमकर फटकार लगाई। क्योंकि इस कुंड को लेकर मान्यता है कि भगवान कृष्ण पारंपरिक अनुष्ठानों से पहले यहां स्नान किया करते थे।

25
मंदिर प्रशासन ने की थी जैसमिन जाफर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

त्रिशूर स्थित इस मंदिर के नियमों के अनुसार यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना सख्त मना है। इसके अलावा गैर हिंदू का प्रवेश में यहां वर्जित है। ऐसे में जब जैसमिन जाफर ने मंदिर में कदम रखा और वीडियो बनाया तो देवस्वोम प्रबंधक ओ. बी. अरुण कुमार ने उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

35
जैसमिन जाफर ने विवाद के बाद मांग ली माफ़ी

विवाद बढ़ने के बाद जैसमिन जाफर ने ना केवल रील डिलीट की, बल्कि अपने कृत्य के लिए माफ़ी भी मांग ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगते हुए लिखा, "मैं जानती हूं कि मेरे द्वारा बनाए गए वीडियो से उन सभी लोगों को तकलीफ हुई है, जो मुझे प्यार करते हैं और मुझे समझते हैं।मेरा इरादा किसी को देस पहुंचाने या विवाद खड़ा करने का नहीं था। अनजाने में हुई इस गलती के लिए मैं तहे दिन से माफ़ी मांगती हूं।"

45
कौन है जैसमिन जाफर?

जैसमिन जाफर केरल की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्हें खासतौर पर 'बिग बॉस मलयालम सीजन 6' की कंटेस्टेंट के तौर पर जाना जाता है। वे इस शो की सेकंड रनरअप रही थी। इस शो में उस वक्त वे विवादों में घिर गई थीं, जब को-कंटेस्टेंट गैबरी जोस के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं। जबकि उनकी अफजल अमीर से सगाई हो चुकी थी। उन्होंने शो पर गैबरी के प्यार में होने की बात कबूल की थी। हालांकि, यह भी साफ़ कर दिया था कि वे उनके साथ रोमांटिक रूप से इन्वॉल्व नहीं हो सकीं। शुरुआत में खुद जैसमिन ने अपने मंगेतर अफज़ल अमीर को शो में इंट्रोड्यूस कराया था। लेकिन बाद में पूरे शो में वे उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाती रही थीं। बाद में अमीर अफजल ने जैसमिन से सगाई तोड़ ली थी।

55
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं जैसमिन जाफर

जैसमिन जाफर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 8.10 लाख फॉलोअर्स हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है, जहां उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.62 मिलियन है।

Read more Photos on

Recommended Stories