भोजपुरी फिल्मों में काम करना चाहते हैं साउथ स्टार बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास, एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की भी यह ख्वाहिश

पैन इंडिया फिल्म 'छत्रपति' के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास और नुसरत भरूचा ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बिहार के पॉपुलर व्यंजन लिट्टी-चोखा की जमकर तारीफ़ की और यहां के लोगों की भी सराहना की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की एक्शन पैक्ड फिल्म 'छत्रपति’ (Chatrapathi) 12 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसको लेकर पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट की गई, जिसमें इस फिल्म के अभिनेता दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास (Bellamkonda Sai Sreenivas) और खूबसूरत अभिनेत्री नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) ने पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "छत्रपति एक बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाया गया है और इसे एसएस राजामौली के पिता और अनुभवी लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है, जिन्हें 'आरआरआर', 'बाहुबली' (फ्रेंचाइजी) और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में उल्लेखनीय काम के लिए जाने जाते हैं। इसलिए पटना - बिहार के लोगों से अपील है हमारी फिल्म को थिएटर में जाकर देखें।"

जरूर करना चाहूंगा भोजपुरी फिल्म : बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास

Latest Videos

बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास ने फिल्म में अपनी भूमिका और पटना आने के अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने कहा, "पटना के लोग मुझे पसंद आए और यहां का लिट्टी चोखा भी मजेदार था। पहली बार बिहार आया हूं। लोगों से यहां खूब प्यार मिला है। हैदराबाद से दूर पटना जैसे शहरों में लोगों की दीवानगी ने मुझे प्रभावित किया है। एक बात हूं, दर्शकों के प्यार की वजह से ही मुझे छत्रपति मिली है, इसलिए हमारी फिल्म को सभी सिनेमाघरों में जाकर देखें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाषा मेरे लिए कोई बैरियर नहीं है। रवि किशन के साथ मैंने फिल्म की है। उनके रेफरेंस से भोजपुरी की कुछ फिल्में देखी हैं। अगर अच्छी कहानी वाली भोजपुरी फिल्म मिली तो जरूर करना चाहूंगा।" हिंदी भाषा को लेकर उन्होंने कहा, "हिंदी स्कूल में सेकेंड भाषा थी। हिंदी लिखना पढ़ना आता है, लेकिन बोलने का अभ्यास नहीं। लेकिन फिल्म छत्रपति में वो भी सीखने को मिला।"

साईं श्रीनिवास बोले- छत्रपति में मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण

बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास ने कहा, "फिल्म छत्रपति में मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। यह मेरी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। इसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांस है, जिसे दर्शक बेहद पसंद करने वाले हैं। छत्रपति में बेहद जबरदस्त तरीके से हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टंट सीन फिल्माए गए हैं। छत्रपति मेरे लिए कई मायनों में एक खास फिल्म है। वीवी विनायक ने मुझे मेरे तेलुगु डेब्यू में निर्देशित किया था और अब वह मेरे बॉलीवुड डेब्यू के भी निर्देशक हैं। वह मेरे लकी चार्म रहे हैं। उनके क्राफ्ट से मैंने बहुत कुछ सीखा है। उनके साथ काम करना बेहद शानदार अनुभव रहा है।"

नुसरत भरूचा की पहली पैन इंडिया फिल्म ‘छत्रपति’

फिल्म को लेकर अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने कहा, "छत्रपति मेरी पहली पैन इंडिया फिल्म है और इस फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा है। श्रीनिवास बेलमकोंडा के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। छत्रपति एक्शन पैक्ड एंटरटेनर फिल्म है, जिसे सभी वर्ग के दर्शक बेहद पसंद करने वाले है। नुसरत ने कहा कि मुझे लोगों ने मराठी, दक्षिण भारत आदि क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के लिए पूछा था। आज भोजपुरी के लिए भी पूछा गया। तो मैं यही कहूंगी कि मैं हर भाषा की फिल्म में काम करना चाहती हूं। मैंने आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्में देखी थीं, लेकिन आइडिया नहीं था कि वे लोग कैसे फिल्म बनाते हैं। फिर मुझे यह फिल्म ऑफर हुई और इसमें मैंने सब बेहद करीब से देखा। इसलिए यदि कोई फिल्म अच्छी है और वह हर जगह पसंद की जा रही है, तो जरूर किसी भी भाषा में फिल्म करूंगी। पटना मैं पहली बार आई हूं। यहां रियल फैंस से मुलाकात हुई। पटना की यात्रा मेरे लिए सफल रही।"

12 मई को रिलीज होगी बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास की ‘छत्रपति’

उल्लेखनीय है कि वी. वी. विनायक द्वारा निर्देशित और वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) प्रस्तुत 'छत्रपति', एस.एस. राजामौली की इसी नाम से बनी फिल्म की आधिकारिक रीमेक है जिसमे प्रभास लीड रोल में नज़र आए थे। इस फिल्म में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 मई 2023 को देश भर में रिलीज़ होगी।

और पढ़ें…

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान घायल हुए सिंगर अरिजीत सिंह, घटना का वीडियो हो रहा इंटेरनेट पर वायरल

कभी टूथब्रश बनाकर बेचे, अब 12000 CR की संपत्ति का मालिक है प्रोड्यूसर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना