रजनीकांत की नई फिल्म का फर्स्ट लुक OUT, पहली नजर में पहचान में भी नहीं आ रहे सुपरस्टार

Published : May 08, 2023, 10:20 AM ISTUpdated : May 08, 2023, 01:29 PM IST
rajinikanth film lal salaam first look released

सार

Rajinikanth Film Lal Salaam First Look. सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म लाल सलाम से उनका पहला लुक रिवील किया गया है। आधी रात को लायका प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर हैडल पर सुपरस्टार का फर्स्ट लुक जारी किया, जिसे देखने के बाद फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत (Rajinikanth) की अगली फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) से रजनीकांत के किरदार का पहला लुक रिवील किया गया है। आधी रात को रिवील किए लुक में रजनीकांत एकदम डिफरेंट अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनके किरदार का नाम मोइदीन भाई बताया गया है। सामने आए लुक में रजनीकांत लाल टोपी, गॉल दाढ़ी-मूंछ और लाइट कलर का कोट पहने नजर आ रहे हैं। उनके लुक पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। लायका प्रोडक्शंस ने फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर लिखा- हर किसी का पसंदीदा भाई मुंबई में वापस आ गया है। #LalSalaam में #MoideenBhai के रूप में #Thalaivar सुपरस्टार #Rajinikanth के लिए रास्ता बनाएं।

7 साल बाद फिर ऐश्वर्या रजनीकांत ने संभाली डायरेक्टर की कमान

फिल्म लाल सलाम के साथ ऐश्वर्या रजनीकांत सात साल के गेप के बाद निर्देशन में वापसी कर रही हैं। ऐश्वर्या की आखिरी निर्देशित फिल्म तमिल एक्शन-थ्रिलर वै राजा वै थी, जिसमें धनुष ने कैमियो भी किया था। ऐसी अफवाह है कि लाल सलाम क्रिकेट और कॉम्युनिस्म के बैकड्राप के खिलाफ बनाई गई फिल्म है। इसमें विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि रजनीकांत के किरदार की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में होगी। इसी शूटिंग में हिस्सा लेने वह रविवार मुंबई पहुंचे थे। फिल्म को पिछले साल 5 नवंबर को एक पूजा सेरेमनी के साथ लॉन्च किया गया था। इवेंट से फोटोज शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने ट्विटर पर लिखा- जब आपके पिता आप पर भरोसा करते हैं .. जब आप मानते हैं कि भगवान आपके साथ हैं। चमत्कार सच में होते हैं। 7 लंबे सालों के बाद जर्नी फिर से आभारी और उत्साह के साथ फिर से शुरुआत।

कैमियो रोल में होंगे रजनीकांत

रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत लाल सलाम में एक एक्सटेंड कैमियो करते नजर आएंगे। इसकी शूटिंग इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी और टीम ने पहले ही शूटिंग का एक शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म में एआर रहमान का संगीत है। प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले उन्होंने कडप्पा दरगाह का दौरा किया, जहां रजनीकांत उनके साथ थे।

रजनीकांत के पोस्टर पर मिलाजुला रिएक्शन

फिल्म लाल सलाम से रजनीकांत के सामने आए पोस्टर पर फैन्स मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ पोस्टर से खुश नहीं है तो कुछ ने कहा इसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है। एक ने तमिल में लिखा- इसका डिजाइनर कौन है? यह कैसा काम? एक ने लिखा- वह थलाइवर के एयरपोर्ट लुक के साथ सिर्फ एक पोस्टर बना सकते थे। यह एडिटिंग बिल्कुल भी सही नहीं है।

 

ये भी पढ़ें...

100 से ज्यादा फिल्में कर चुके यह 10 Stars पर लिस्ट में नहीं SRK-आमिर

देश के 10 सबसे अमीर कॉमेडियन लेकिन TOP पर कपिल शर्मा नहीं तो फिर कौन ?

इस दिन दूल्हा बनेगा सनी देओल का बेटा, जानें कहां होगी इंटीमेट वेडिंग

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर
The Raja Saab Day 3: प्रभास की फिल्म 100Cr पार, कमाई में गिरावट फिर भी बनाया 1 बड़ा रिकार्ड