Christmas 2025 पर आएंगी साउथ की 9 मूवी, हॉरर-सस्पेंस का देखने मिलेगा कॉम्बिनेशन

Published : Dec 25, 2025, 07:00 AM IST

क्रिसमस 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में जबरदस्त गदर होने वाला है। बता दें कि 25 दिसंबर को साउथ की 9 फिल्में एक साथ रिलीज हो रही है। इन फिल्मों में सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन और हॉरर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है। जानते हैं मूवीज के बारे में…

PREV
15
फिल्म वृषभ

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म वृषभ तेलुगु और मलयालम में 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ये फिल्म एक शक्तिशाली और अमीर बिजनेसमैन की कहानी पर बेस्ड है। इसके डायरेक्टर नंदा किशोर हैं।

25
फिल्म रेट्टा थला और चैंपियन

फिल्म रेट्टा थाला एक तमिल फिल्म है, जिसका निर्देशन थिरु कुमारन ने किया है। फिल्म में अरुण विजय और तान्या रविचंद्रन लीड रोल में हैं। ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। वहीं, फिल्म चैंपियन (तेलुगु) एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें रोशन मेका और अनस्वरा राजन लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... 100% हिट की गारंटी वाले 8 साउथ स्टार्स 2025 में फेल, करोड़ों का नुकसान

35
फिल्म 45 और शंभला

फिल्म 45 एक कन्नड़ एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसके डायरेक्टर अर्जुन जन्य हैं। इसमें शिव राजकुमार, उपेंद्र, कौस्तुभा मणि और जिस्सू सेनगुप्ता लीड रोल में हैं। वहीं, शंभला: ए मिस्टिकल वर्ल्ड एक हॉरर-सस्पेंस फिल्म है। इसमें आदी साई कुमार लीड रोल में हैं।

45
फिल्म ईशा और सर्वम माया

ईशा एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसके डायरेक्टर श्रीनिवास माने हैं। इसमें थ्रिगुन और हेबाह पटेल लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म सर्वम माया (मलयालम) एक हॉरर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। इसके डायरेक्टर अखिल सत्यन है। इसमें निविन पॉली और प्रीति मुकुंदन लीड रोल में हैं।

55
फिल्म सिराई और मार्क

सिराई एक तमिल फिल्म है, जिसके डायरेक्टर सुरेश राजकुमारी है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में विक्रम प्रभु, एलके अक्षय कुमार, अनिशमा अनिलकुमार और आनंद थंबिराजाह लीड रोल में हैं। वहीं, किच्चा सुदीप की फिल्म मार्क एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसके डायरेक्टर विजय कार्तिकेया हैं।

ये भी पढ़ें... थलापति विजय की जन नायगन का टाइटल बदला, नए पोस्टर में इस विलेन से भिड़ते दिखे

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories