फेमस मंदिर में शूटिंग, सुपरस्टार के खिलाफ भड़की जनता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

साउथ सुपरस्टार धनुष हाल ही में डायरेक्टर शेखर कम्मुला के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए तिरुपति गए थे। मंदिर के पास शूटिंग के दौरान ट्रेफिक जाम की स्थिति बन गई, जिसके बाद नाराज़ लोगों ने सुपरस्टार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, complaint against Dhanush he shoots his next film in Tirupati । तिरूपति में मंदिर के पास धनुष की शूटिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक क्लिप में वह गंदे चेहरे, बिखरे बालों में भिखारी जैसी वेशभूषा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष अलीपिरी की ओर जाने वाली सड़क के करीब शूटिंग कर रहे थे, जिससे पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया था । इस दौरान मंदिर के आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया था।

शूटिंग की वजह से लगा लंबा जाम

Latest Videos

यातायात किए गए बदलाव और सड़क बंद होने से कई जगह कन्फ्यूजन हो रहा था। इस दौरान हर सड़क पर लंबा-लंबा जाम लग गया था। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने पुलिस से पूछा कि उन्होंने पहले फिल्म टीम को वहां शूटिंग करने की परमिशन क्यों दी, इसके बाद एक शख्स ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी । हालांकि इसके पहले सभी जरुरी शॉट ले लिए गए थे। फिल्म मेकर ने कहा कि वे इस शूटिंग से सेटिसफाई हैं।

 

 

 

तिरुपति मंदिर में जुटी भारी भीड़

बुधवार की सुबह, धनुष भगवान वेंकटेश्वर के दशनों के लिए तिरुमाला मंदिर गए। उनके पहुंचते ही फैंस स्टार की एक झलक पाने और उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए मंदिर में जमा हो गए थे। जैसे- जैसे यहां भीड़ बढ़ती गई, बदइंतजामों से हालात बिगड़ गए। वहीं एक्टर भी यहां से रवाना हो गए।

रश्मिका मंदाना के साथ धनुष की मूवी

धनुष की इस मूवी की ज्यादा इंफर्मेंशन शेयर नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि इसमें रश्मिका मंदाना ने लीड रोल किया है। फिल्म की शूटिंग देखकर लगा रहा है कि धनुष ऐसे किसी रोल में है जो अपना गेटअप बदलकर टोह ले नमें जुटा हुऑआ है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS