क्या RSS के सपोर्टर हैं रजनीकांत ? बेटी ऐश्वर्या की बात पर क्यों भर आईं Thalaivar की आंखें

'मेरे पिता संघी ( RSS) से नहीं हैं', रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर क्रिटिसाइज़ होने पर रिएक्ट किया है। इसपर थलाइवर बेहद इमोशनल हो गए ।

Rupesh Sahu | Published : Jan 27, 2024 1:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rajinikanth is not a Sanghi daughter Aishwarya reacts to social media criticism। 26 जनवरी को चेन्नई में 'लाल सलाम' ( Lal Salaam) के ऑडियो लॉन्च पर, जब ऐश्वर्या ने ऑडियंस के बीच अपनी बात रखी। इसे सुनकर पिता रजनीकांत बेहद इमोशनल हो गए। ऐश्वर्या ने साफ किया कि जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया गया है, उनके पिता 'संघी' नहीं हैं। उन्होंने अपने पिता और फिल्म के बारे में इमोशनल होकर बातें की हैं, जिससे थलाइवर की आंखें भर आई।

रजनीकांत की बेटी ने जताया आभार

Latest Videos

'लाल सलाम' एक स्पोर्ट्स बेस्ड मूवी है जो 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 26 जनवरी को 'लाल सलाम' का ऑडियो लॉन्च चेन्नई के श्री साईराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ । अपनी स्पीच के दौरान ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपनी टीम का आभार जताया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके पिता पर हुए निजी हमलों को लेकर सफाई पेश की है।

ऐश्वर्या ने पूछा संघी होने का अर्थ

ऐश्वर्या ने कहा, "मैं आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहती हूं, लेकिन मेरी टीम अक्सर मुझे बताती रहती है कि क्या हो रहा है और कुछ पोस्ट दिखाती रहती है। उन्हें देखकर मुझे गुस्सा आता था। हम भी इंसान हैं। हाल के दिनों में कई लोग मेरे पिता को फोन करते हैं, उनका नाम आरएसएस से जोड़ते हैं । मुझे नहीं पता था कि संघी का क्या मतलब है । मैंने फिर किसी से पूछा कि इसका क्या मतलब है और उन्होंने कहा कि जो लोग किसी खास पार्टी का सपोर्ट करते हैं उन्हें संघी कहा जाता है।"

संघ से नहीं रजनीकांत का कॉन्टेक्ट

ऐश्वर्या ने कहा, "मैं यहां यह साफ करना चाहूंगी कि रजनीकांत संघी नहीं हैं । अगर वह संघी होते तो उन्होंने 'लाल सलाम' जैसी फिल्म नहीं की होती।" यह बात सुनकर रजनीकांत की आंखों में आंसू आ गए। ऐश्वर्या रजनीकांत ने बताया कि 'लाल सलाम' प्रोजेक्ट को एक साथ रखना शुरू में चुनौतीपूर्ण था क्योंकि कई प्रोड्यूसर इसे फाइनेंस करने में झिझक रहे थे । इसके बाद बमुश्किल हमें फायनेंसर मिला था।

रजनीकांत ने चुना सबसे चैलेजिंग किरदार

ऐश्वर्या रजनीकांत ने बताया कि जब उनके पिता ने 'लाल सलाम' की स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्होंने मोइदीन भाई की भूमिका निभाने में इंटरेस्ट दिखाया। ऐश्वर्या ने अपने पिता को थैंक्स देते हुए कहा कि केवल ग्रेट एक्टर ही ऐसे किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा में विष्णु विशाल और विक्रांतलीड रोल में हैं, रजनीकांत ने एक विस्तारित कैमियो कर रहे हैं। लाइका प्रोडक्शंस द्वारा पेश 'लाल सलाम' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts