Coolie OTT पर हुई रिलीज, जानिए फिल्म का बजट, कलेक्शन और स्टार कास्ट सहित सब कुछ

Published : Sep 11, 2025, 09:08 AM IST
Coolie OTT Review

सार

Coolie OTT Release के साथ Rajinikanth की फिल्म अब Amazon Prime पर 11 सितंबर 2025 से देख सकते हैं। 350-400 करोड़ बजट वाली 'कुली' बड़े स्टार्स के बावजूद भारत में उम्मीद से कम नेट कमाई कर पाई, अब फैंस घर बैठे आनंद लें।

Rajinikanth Coolie On OTT: रजनीकांत की तमिल एक्शन ड्रामा 'कुली' बड़े पर्दे पर रिलीज होने के 29 दिन बाद ही OTT प्लेटफॉर्म पर आ गई है। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और शानदार ओपनिंग के बावजूद फ्लॉप साबित हुई। जबकि इस फिल्म में तमिल के अलावा तेलुगु के सुपरस्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेन्द्र, मलयालम स्टार सौबिन शाहिर ने महत्वपूर्ण रोल निभाए। यहां तक कि हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान तक ने कैमियो किया। लेकिन ये सभी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से नहीं बचा सके।

OTT पर कब और कहां देख सकते हैं 'कुली'?

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 11 सितम्बर से अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू हो चुकी है। फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र और आमिर खान के अलावा श्रुति हासन, सत्यराज, रचिता राम, रेबा मोनिका जॉन, मोनिशा ब्लेसी, कन्ना रवि, रवि राघवेन्द्र और काली वेंकट जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। पूजा हेगड़े ने इसके डांस नंबर 'मोनिका' में स्पेशल अपीयरेंस दिया है। महेश मांजरेकर ने भी आमिर खान के पिता के रोल में स्पेशल अपीयरेंस दिया है।

इसे भी पढ़ें : Coolie 400 करोड़+ कमाने वाली 7वीं तमिल फिल्म बनी, लिस्ट में ये 6 पहले से मौजूद

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का बजट

कलानिधि मारण ने सन पिक्चर्स के बैनर तले 'कुली' का निर्माण किया है। यह फिल्म तमिल के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपए से लेकर 400 करोड़ रुपए तक है। दावा यह तक किया जाता है कि इसमें से 150 करोड़ रुपए तो अकेले रजनीकांत की फीस है। 

'कुली' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म की कमाई भारत में 65 करोड़ रुपए रही। लेकिन इसके बाद कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई और वीकेंड में यह 159.25 करोड़ रुपए हो गया। पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 229.65 करोड़ रुपए हो चुकी थी। लेकिन अगले हफ्ते ही यह 41.85 करोड़ रुपए के कलेक्शन पर सिमट गई। फिल्म ने 25 दिन तक बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह सर्वाइव किया और भारत में नेट 284.47 करोड़ रुपए की कमाई की, जो बजट से बेहद कम है। हालांकि, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 514.65 करोड़ रुपए हो गया। इतनी कमाई करने के बाद भी इस फिल्म की गिनती फ्लॉप फिल्मों में हो रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!