Varun Tej और Lavanya के घर गूंजी किलकारी, दादा चिरंजीवी ने दिया आशीर्वाद

Published : Sep 10, 2025, 06:01 PM IST
varun tej lavanya first baby welcome

सार

तेलुगु एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ( Varun Tej, Lavanya ) ने 10 सितंबर को पहले बच्चे का वेलकम किया। चिरंजीवी ने नवजात शिशु के साथ क्यूट तस्वीर शेयर कर कोडोनिला फैमिली को बधाइयां दी हैं। रकुल प्रीत सहित कई सेलेब्स ने इस कपल को बधाइयां दी है । 

Varun Tej and Lavanya become parents of a baby boy:  तेलुगु एक्टर वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने अपनी शादी के 18 महीने बाद बुधवार, 10 सितंबर को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया। सोशल मीडिया पर एक क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए, वरुण ने तीन ब्लू हार्ट के साथ लिखा, "हमारा नन्हा सा बेटा।" इस जोड़े ने नवंबर 2023 में इटली के टस्कनी में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी।

 

 

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने किया था प्रेगनेंसी का ऐलान

तेलुगु एक्टर वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी को डेढ़ साल की शादी के बेबी बॉय को जन्म दिया। नन्हे मेहमान का जन्म बुधवार, 10 सितंबर को हुआ। इस वरुण ने अपने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, "हमारा क्यूट गेस्ट।" इस जोड़े ने 6 मई को अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया है। उस दौरान उन्होंने और एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे और उनकी उंगलियां एक छोटे से व्हाइट शूज में फंसी हुई थीं, जो उनके के घर बच्चे का आने का संकेत था।
 

 

रकुल प्रीत सिंह ने भेजी शुभकामनाएं

इसके तत्काल बाद, कई मशहूर सेलेब्रिटी ने नए पेरेंटस को ढेर सारी शुभकामनाएँ भेजीं। रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, "बधाई हो दोस्तों। आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं।" श्रेया सरन ने कहा, "बधाई हो, बहुत खुश हूं!!!!"

ये भी पढ़ें-

इकलौता मलयालम सुपरस्टार, जिसकी फिल्मों ने एक साल में ही कमाए 550 करोड़
 

चिरंजीवी ने शेयर किया बेहद क्यूट मैसेज

एक वायरल पिक में वरुण के चाचा, तेलुगु स्टार चिरंजीवी, नवजात शिशु को गोद में लिए हुए हैं और उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान है, वरुण उन्हें देख रहे हैं। उन्होंने X पर यह खबर शेयर करते हुए लिखा, "इस दुनिया में आपका स्वागत है, नन्हे ! कोनिडेला फैमिली में नवजात शिशु का हार्दिक स्वागत है। वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को पेरेंटस बनने पर हार्दिक बधाई।"

चिरंजीवी ने आगे कहा, "नागबाबू और पद्मजा के लिए बहुत खुशी की बात है, वे अब गर्व से दादा-दादी बन गए हैं। बच्चे को ढेर सारी खुशियां, अच्छे स्वास्थ्य और ढेर सारे आशीर्वाद की कामना करता हूं। आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे बच्चे पर बना रहे।"

ये भी पढ़ें- 

कौन है काजल अग्रवाल जो एक्सीडेंट में अपनी मौत की खबर सुन बौखलाई, दिया जवाब

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?