
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल चर्चा में आ गई हैं। इस बार उनको लेकर जो खबरें आ रही हैं वो काफी चौंकाने वाली है। दरअसल, मीडिया में उनके लेकर खबरें हैं कि उनका रोड एक्सीडेंट हो गया है और उनमें उनकी मौत हो गई हैं। हालांकि, जब काजल ये खबर सुनी तो उन्हें भी जोरदार झटका लगा। इस फेक खबर के बाद उन्होंने खुद सबकुछ क्लियर किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है और वे एकदम ठीक है। इतना ही नहीं उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर भी एक पोस्ट शेयर कर सभी खबरों को अफवाह और गलत बताया है।
काजल अग्रवाल ने अपनी मौत की गलत खबर उड़ने के बाद इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा- 'मुझे कुछ बेसलेस खबरें मिली हैं, जिनमें ये दावा किया गया है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ है (और मैं अब इस दुनिया में नहीं हूं!)। सच बात ये है कि बात थोड़ी अजीब लगी क्योंकि इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। भगवान की कृपा से मैं आप सभी को आश्वासन दिलाना चाहती हूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा फील कर रही हूं। आप सभी से निवेदन है कि ऐसी झूठी और आधारहीन खबरों पर भरोसा न करें और बेवजह ऐसी बातें ना फैलाएं। अपनी एनर्जी, पॉजिटिविटी और सच्चाई पर पर ध्यान दें।' वहीं,एक्सीडेंट की खबर को लेकर ईटाइम्स ने उनसे संपर्क किया था। इस पर काजल ने जवाब दिया था कि वे अभी बिजी है और बाद में बात करेंगी। आपको बता दें कि हाल ही में काजल अग्रवाल पति गौतम किचलू के साथ मालदीव घूमने गईं थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर छुट्टियां मनाते कुछ फोटोज भी शेयर की थी।
ये भी पढ़ें... क्यों राजीव भाटिया से अक्षय कुमार बने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'? पढ़ें दिलचस्प कहानी
काजल अग्रवाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2025 में वे सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर में नजर आईं थीं। डायरेक्टर एआर मुरूगदास की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद वे विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा में नजर आई। ये फिल्म भी खास नहीं रही। उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वे कमल हासन के साथ फिल्म इंडियन 3 में नजर आएंगी। ये मूवी 2026 में रिलीज हो सकती है। वहीं, वे नितेश तिवारी की फिल्म रामायण का भी हिस्सा हैं। फिल्म में वे रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाती नजर आएंगी। 4000 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।