
एंटरटेनमेंट डेस्क. रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renuka Swamy Murder Case) में फंसे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। दर्शन, फिलहाल पुलिस कस्टडी में है और उनसे पूछताछ जारी है। इसी बीच केस को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। जिसे जानने में बाद कहा जा रहा है कि पुलिस का दर्शन पर शिकंजा और कसता जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जो ड्राइवर रेणुका स्वामी को चित्रदुर्ग से बेंगलुरु लेकर या था उसने आत्मसमर्पण कर दिया है। ड्राइवर की पहचान रवि के रूप में हुई है, जो घटना के बाद छुप गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने चित्रदुर्ग में टैक्सी एसोसिएशन की मदद यह काम किया।
दर्शन थुगुदीपा के साथियों का खुलासा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो दर्शन थुगुदीपा के साथियों ने रेणुका स्वामी को बेंगलुरु में उनके ठिकाने तक पहुंचाने के लिए रवि की टैक्सी का इस्तेमाल किया था। इसके बाद रेणुका स्वामी को बेंगलुरु में एक जगह पर रखा गया और वहां उनकी कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस पूरी घटना के दौरान दर्शन के साथ उनकी करीबी पवित्रा गौड़ा भी मौजूद थी। दरअसल, रेणुका स्वामी पवित्रा को अशलील मैसेज भेजता था, जिससे गुस्साए दर्शन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे उठवा लिया था।
नाले में फेंका रेणुका स्वामी का शव
बता दें कि मारपीट के दौरान हुई रेणुका स्वामी की मौत के बाद उनका शव एक एसयूवी में ले जाया गया और कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन एरिया के एक नाले में फेंक दिया गया। पुलिस को हत्या के बारे में तब पता चला जब एक फूड डिलीवरी ब्वॉय ने उन्हें कुत्तों द्वारा एक आदमी के शरीर को खाने के बारे में बताया। टाइम्स नाउ को सूत्रों ने बताया है कि दर्शन ने हत्या का दोष अपने ऊपर लेने के लिए तीन लोगों को लगाया था। उनका नाम छुपाने के लिए उन्हें 5-5 लाख रुपए दिए गए थे। वहीं, रिमांड कॉपी की मानें तो पवित्रा गौड़ा को आरोपी नंबर 1 और दर्शन को आरोपी नंबर 2 बताया गया है।
ये भी पढ़ें...
GHKKPM विस्फोट: ये शख्स गन प्वाइंट पर लेगा ईशान को, करेगा सबका खात्मा
आने वाली 8 फिल्मों की जानें नई रिलीज डेट, मचेगा BOX OFFICE पर कोहराम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।