Darshan Thoogudeepa पर कसा शिकंजा, रेणुका स्वामी मर्डर केस में शामिल इस शख्स ने किया सरेंडर

Darshan Thoogudeepa Update. कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को रेणुका स्वामी मर्डर केस में बेंगलुरु पुलिस ने कस्टडी में रखा है। केस से जुड़ी ताजा जानकारी की मानें तो जो ड्राइवर रेणुका स्वामी को चित्रदुर्ग से बेंगलुरु लाया था उसने आत्मसमर्पण कर दिया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renuka Swamy Murder Case) में फंसे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। दर्शन, फिलहाल पुलिस कस्टडी में है और उनसे पूछताछ जारी है। इसी बीच केस को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। जिसे जानने में बाद कहा जा रहा है कि पुलिस का दर्शन पर शिकंजा और कसता जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जो ड्राइवर रेणुका स्वामी को चित्रदुर्ग से बेंगलुरु लेकर या था उसने आत्मसमर्पण कर दिया है। ड्राइवर की पहचान रवि के रूप में हुई है, जो घटना के बाद छुप गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने चित्रदुर्ग में टैक्सी एसोसिएशन की मदद यह काम किया।

दर्शन थुगुदीपा के साथियों का खुलासा

Latest Videos

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो दर्शन थुगुदीपा के साथियों ने रेणुका स्वामी को बेंगलुरु में उनके ठिकाने तक पहुंचाने के लिए रवि की टैक्सी का इस्तेमाल किया था। इसके बाद रेणुका स्वामी को बेंगलुरु में एक जगह पर रखा गया और वहां उनकी कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस पूरी घटना के दौरान दर्शन के साथ उनकी करीबी पवित्रा गौड़ा भी मौजूद थी। दरअसल, रेणुका स्वामी पवित्रा को अशलील मैसेज भेजता था, जिससे गुस्साए दर्शन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे उठवा लिया था।

नाले में फेंका रेणुका स्वामी का शव

बता दें कि मारपीट के दौरान हुई रेणुका स्वामी की मौत के बाद उनका शव एक एसयूवी में ले जाया गया और कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन एरिया के एक नाले में फेंक दिया गया। पुलिस को हत्या के बारे में तब पता चला जब एक फूड डिलीवरी ब्वॉय ने उन्हें कुत्तों द्वारा एक आदमी के शरीर को खाने के बारे में बताया। टाइम्स नाउ को सूत्रों ने बताया है कि दर्शन ने हत्या का दोष अपने ऊपर लेने के लिए तीन लोगों को लगाया था। उनका नाम छुपाने के लिए उन्हें 5-5 लाख रुपए दिए गए थे। वहीं, रिमांड कॉपी की मानें तो पवित्रा गौड़ा को आरोपी नंबर 1 और दर्शन को आरोपी नंबर 2 बताया गया है।

ये भी पढ़ें...

GHKKPM विस्फोट: ये शख्स गन प्वाइंट पर लेगा ईशान को, करेगा सबका खात्मा

आने वाली 8 फिल्मों की जानें नई रिलीज डेट, मचेगा BOX OFFICE पर कोहराम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी