एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरकार साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) का पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) से तलाक फाइनल हो गया है। चेन्नई फैमिली कोर्ट ने इस तलाक को मंजूरी दी। आपको बता दें कि कपल पिछले 2 साल से अलग-अलग रह रहा था। कपल 20 साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों के दो बेटों यात्रा और लिंगा हैं। कहा जाता है कि साथ रहने के दौरान आपसी मतभेदों के कारण दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था।
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने जनवरी 2022 में अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद कपल ने तलाक के लिए अर्जी दी थी। खबरों की मानें तो दोनों ही तीन बार अदालत की सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुए। धनुष और ऐश्वर्या आखिरकार 21 नवंबर को इन-कैमरा प्रोसिडिंग के लिए चेन्नई अदालत पहुंचे। फैमिली कोर्ट की जज सुभादेवी ने धनुष और ऐश्वर्या से उनके फैसले के बारे में पूछा। दोनों ने कहा कि वे अलग होना चाहते है। इसके बाद जज ने घोषणा की कि अंतिम फैसला 27 नवंबर को सुनाया जाएगा। आखिरकार बुधवार को दोनों के तलाक का फाइनल फैसला आ गया।
ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष की 2004 में चेन्नई में एक ग्रैंड वेडिंग हुई थी। कपल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स के अलावा राजनीतिक से जुड़े कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे। आपको बता दें कि ऐश्वर्या सुपरस्टार रजनीकांत और लता की बेटी हैं, वहीं धनुष डायरेक्टर कस्तूरी राजा और विजयलक्ष्मी के बेटे हैं। बता दें कि अलग होने के बाद भी दोनों अपने बेटों के लिए को-पैरेंट्स रहेंगे और साथ मिलकर परवरिश करेंगे।
धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल जुलाई में उनकी फिल्म रायन रिलीज हुई। इस फिल्म को धनुष ने ही डायरेक्ट किया था। वहीं, साल के शुरुआत में उनकी फिल्म कैप्टन मिलर आई थी, जो रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर औंदे मुंह गिरी थी। बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे कुबेरा, इलियाराजा, इडली कढ़ाई, निलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम में नजर आएंगे। उनकी ये सभी फिल्में 2025 में रिलीज होगी। वहीं, वे एक हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाले हैं, जो 2026 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
तलाक के बाद भी सिंगल है ये 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस, 3 तो मां ही नहीं बन पाई
ऐसा क्या था इस फिल्म के क्लाइमैक्स शूट में, हर कोई फूट-फूटकर रोया