एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ( Nagarjuna) के बेटे नागा चैतन्य ( Naga Chaitanya) मंगेतर शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ शादी करने जा रहे है। कपल की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद में धूमधाम से होगी। इसी बीच एक और खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) ने सगाई कर ली है। अखिल ने जैनब रवदजी (Zainab Ravdjee) से सगाई की है, जो एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर है। नागार्जुन के घर की बहू बनने जा रही शोभिता के लिए भी ये डबल सेलिब्रेशन का मौका है। उनकी शादी नागा से हो रही है और उन्हें सात फेरे लेने से पहले ही देवरानी भी मिल गई है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नामी परिवार अक्किनेनी के यहां डबल जश्न मनाया जा रहा है। नागार्जुन के दूसरे बेटे अखिल अक्किनेनी ने सगाई कर ली है। साउथ सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर अखिल अक्किनेनी की सगाई की फोटोज शेयर की है। वह जेनब रावदजी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, हालांकि अभी वेडिंग डेट रिवील नहीं हुई है। नागार्जुन ने अक्किनेनी परिवार में जैनब का स्वागत करते हुए लिखा- जैनब का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। सभी हमारी इस खुशी में शामिल हो। वैसे आपको बता दें कि जैनब से पहले अखिल ने 2016 में श्रिया भूपाल से सगाई की थी। दोनों की शादी 2017 में होने वाली थी, लेकिन अचानक किसी वजह से शादी कैंसिल हो गई।
नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शोभिता धूलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। नागा-शोभिता की शादी जबरदस्त चर्चा में है। नागा की ये दूसरी शादी है, इससे पहले उनकी शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। सामंथा से तलाक के बाद उन्हें शोभिता में फिर से प्यार मिला और अगस्त में दोनों सगाई हुई। बताया जा रहा है कि कपल की शादी हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में की जाएगी। शादी के लिए यहां एक ग्रैंड मंडप तैयार किया जा रहा है। खबरों की मानें तो दोनों की शादी की रस्में 8 घंटे तक चलेगी।
ये भी पढ़ें...
देश की 9 सबसे लंबी फिल्में, रन टाइम के कारण एक को बांटा 2 हिस्सों में
लंदन में बंगला-प्राइवेट जेट, करोड़ों के मालिक अजय देवगन के ऐसे हैं ठाठ