साल की सबसे लंबी फिल्म Pushpa 2 की कब शुरू होगी एडवांस बुकिंग? कमा चुकी 1000Cr+

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, 3 घंटे 21 मिनट की होगी और 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी। एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू। फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही 1000 करोड़ से ज़्यादा कमा लिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस वक्त जिस फिल्म को देखने का फैन्स सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं वो है साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 (Pushpa 2)। डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले इससे जुड़े कुछ धमाकेदार अपडेट्स सामने आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे लंबी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। indiaglitz.com रिपोर्ट्स से पता चलता है कि 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा की सीक्वल का रनटाइम 3 घंटे और 21 मिनट है। ऐसा माना जाता है कि सुकुमार निर्देशित फिल्म का पहला पार्ट 1 घंटे 40 मिनट का और दूसरा भाग 1 घंटे 41 मिनट का है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

30 नवंबर से शुरू होगी पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भारत 30 नवंबर से शुरू हो जाएगी। वैसे, आपको बता दें कि विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं,हाल ही में अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर पुष्पा 2 के आखिरी दिन और लास्ट शॉट की एक फोटो शेयर की थी। शेयर की फोटो में कैमरा ट्रॉली नजर आ रही है, जिसमें बैकग्राउंड में टीम दिखाई दे रही है। उन्होंने लिखा-आखिरी दिन पुष्पा का आखिरी शॉट। पुष्पा की 5 साल की जर्नी पूरी, क्या जर्नी थी।

Latest Videos

पुष्पा 2 रिलीज से पहले कमा चुकी 1000 करोड़ से ज्यादा

आपको बता दें कि पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त कमाई कर ली है। मूवी ने अपने सेटेलाइट, ओटीटी और थिएट्रिकल राइट्स से 1085 करोड़ की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयारी किया है। अल्लू अर्जुन ने फिल्म में काम करने 300 करोड़ रुपए फीस ली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज लीड रोल में होंगे। मूवी में श्रीलीला का धमाकेदार डांस नंबर भी है। फिल्म 5 दिसंबर को 3डी, आईमैक्स, 4डीएक्स, डी-बॉक्स और पीवीआर आईसीई फॉर्मेट में रिलीज होगी। फिल्म को तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

लंदन में बंगला-प्राइवेट जेट, करोड़ों के मालिक अजय देवगन के ऐसे हैं ठाठ

साउथ से बॉलीवुड में आईं ये 8 हीरोइन, एक की पहली ही फिल्म 1000 CR पार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस