ऐसा क्या है जो 8 घंटे चलेगी Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya की शादी?

Published : Nov 26, 2024, 08:32 AM IST
sobhita dhulipala naga chaitanya wedding

सार

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी 4 दिसंबर को होगी। 8 घंटे तक चलने वाली रस्मों की तैयारी हैदराबाद में चल रही है। कई बड़े स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्च में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि कपल 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों के घरों में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी बीच कपल की शादी को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि नागा-शोभिता की शादी रस्में तकरीबन 8 घंटे तक चलेगी। खबरों की मानें तो दोनों की शादी पारंपरिक तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों के साथ होगी। दोनों इस दौरान रीति-रिवाजों का सम्मान करते हुए पूरे विधि विधान से शादी करेंगे। दोनों शादी की रस्मों में कोई कमी नहीं चाहते हैं, इसलिए सभी रस्मों को पूरा करने में 8 घंटे से अधिक का वक्त लगेगा। कहा जा रहा है कि शादी की रस्मों को हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में निभाया जाएगा। यहां पर एक खास मंडप को तैयार किया जा रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नागा के परिवार में से किसी ने नहीं की है।

शोभिता धुलिपाला-नागा की शादी के गेस्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को ग्रैंड बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। नागा-शोभिता की शादी में साउथ के कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल होने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में महेश बाबू अपने परिवार के साथ पहुंचेंगे तो आमिर खान भी इस शादी में शामिल होंगे। डायरेक्टर एसएस राजामौली के अलावा अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, रजनीकांत, रामचरण, तमन्ना, काजल अग्रवाल सहित कई स्टार्स के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है। कपल की शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है।

ओटीटी पर स्ट्रीम होगी नागा-शोभिता की शादी

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को एक जानकारी और सामने आ रही है। खबरों की मानें तो नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी की डॉक्यूमेंट्री की तरह नागा-शोभिता की शादी को भी ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कई स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों ने कपल से उनकी शादी को स्ट्रीम करने के अधिकार हासिल करने के लिए संपर्क किया है। डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शादी के राइॉट्स पाने की दौड़ में नेटफ्लिक्स सबसे आगे है।

ये भी पढ़ें...

बॉलीवुड के 8 स्टार्स को किस से लगता है डर! 5वें को इस छोटी चीज़ का खौफ

अर्जुन रामपाल का करियर किसने किया बर्बाद? बड़ी मूवीज के बावजूद हुए FLOP

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी