BO पर ढेर 650 करोड़ की Kanguva-Devara अब OTT पर, जानें कब-कहां होगी रिलीज

बड़े बजट और जबरदस्त प्रमोशन के बाद भी कंगुवा और देवरा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। अब दोनों फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी। कंगुवा दिसंबर में और देवरा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की 2 फिल्मों पर मेकर्स ने जबरदस्त दांव खेला, जमकर प्रमोशन भी किया, इसके साथ प्रीडिक्शन भी किया कि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन करेंगी। हालांकि, ये सभी दावे खोखले साबित हुए। दोनों ही फिल्में रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं। ये दो फिल्में सुपरस्टार सूर्या की कंगुवा और जूनियर एनटीआर की देवरा है। अब खबर आ रही है कि दोनों ही फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि इन दोनों फिल्मों का कुल बजट 650 करोड़ है। रिपोर्ट्स की मानें तो देवरा ने तो फिर भी ठीकठाक कमाई कर ली है, लेकिन कंगुवा का हाल तो बहुत की खराब है।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी कंगुवा

कंगुवा साल 2024 की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्मों में से एक थी, जिसका निर्देशन सिरुथाई शिवा ने किया। फिल्म के लीड हीरो सूर्या ने मूवी के लिए दो साल कड़ी मेहनत की और इसे 14 नवंबर को रिलीज किया गया। कॉलीवुड की पहली पैन इंडिया कांगुवा को धूमधाम से रिलीज किया गया। उम्मीद थी कि ये 1000 करोड़ की कमाई करने वाली पहली कॉलीवुड फिल्म बन जाएगी। हालांकि, रिलीज के पहले ही दिन ये उम्मीदें धराशायी हो गईं। उम्मीदों के बीच रिलीज हुई कंगुवा को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। पूरी फिल्म में बहुत ज्यादा शोर होने के कारण दर्शकों ने इसे नकार दिया। सूर्या ने कहा था कि फिल्म आग होगी। वहीं, निर्माता ज्ञानवेल राजा ने एक कदम आगे बढ़कर 2000 करोड़ के कलेक्शन की भविष्यवाणी की, पर सारी भविष्यावाणी फेल हुईं। अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। हिंदी वर्जन को छोड़कर फिल्म को दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। हिंदी संस्करण जनवरी में रिलीज होगा। अमेजन प्राइम ने 100 करोड़ में ओटीटी अधिकार लिए है।

Latest Videos

ओटीटी पर कब आएगी देवरा

बात जूनियर एनटीआर की देवरा की करें तो फिल्म रिलीज से पहले इसे लेकर भी खूब शोर हुआ, हालांकि देवरा भी वो हाइप नहीं मेंटेन कर पाई। रिलीज के कुछ दिनों बाद पता ही नहीं चला कि फिल्म कहां चली गई। 27 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म देवरा को ओटीटी नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जा चुका है। इतना ही नहीं फिल्म के हिंदी डब वर्जन की स्ट्रीमिंग भी ओटीटी पर शुरू हो गई है। खबरों की मानें तो देवारा पार्ट 1 के बाद दूसरा पार्ट भी आएगा। फैन्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि जूनियर एनटीआर अब प्रशांत नील के साथ अपनी अगली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं। ये अनटाइटल फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। बता दें कि नील ने पहले दो ब्लॉकबस्टर केजीएफ फिल्मों और सालार पार्ट 1: सीजफायर का निर्देशन किया है।

ये भी पढ़ें...

पाकिस्तान की 10 सबसे महंगी हीरोइन, एक की FEES के आगे सब फीकी

अभिषेक बच्चन की 10 महाडिजास्टार फिल्में, तीन तो 5 CR भी नहीं कमा पाई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं