इधर सितारे जमीन पर का हल्ला उधर Kuberaa ने BO पर मारा तगड़ा हाथ, दूसरे दिन कमाए इतने

Published : Jun 22, 2025, 08:12 AM IST
kuberaa box office collection day 2

सार

Kuberaa Day 2 Collection: धनुष-नागार्जुन की फिल्म कुबेरा बॉक्स ऑफिस पर अच्चा परफॉर्म कर रही है। इसी बीच फिल्म की कमाई का दूसरे दिन का आंकड़ा सामने आया है। आइए, जानते हैं आखिरी मूवी ने सेकंड डे कितना कलेक्शन किया।

Kuberaa Box Office Collection Day 2: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हल्ला देखने को मिल रहा है। फिल्म पसंद की जा रही है और इसे रिव्यू भी अच्छे मिल रहे है। सितारे जमीन पर के साथ एक फिल्म और रिलीज हुई थी, ये साउथ मूवी थी। बता दें कि आमिर की मूवी के साथ धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेरा (Kuberaa) भी रिलीज हुई। इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच फिल्म का दूसरे दिन का कमाई का आंकड़ा सामने आया है। फिल्म के कलेक्शन के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें पहले दिन के मुकाबले अच्छा खासा इजाफा हुआ है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 17.61 करोड़ का कलेक्शन किया है।

फिल्म कुबेरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की क्राइम थ्रिलर मूवी कुबेरा 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर लोगों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिला। वहीं, इसी दिन आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर भी रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर दे रही है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो कुबेरा ने पहले 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म ने दूसरे 17.61 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने दो दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 32.36 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। कुबेरा कलेक्शन के मामले में सितारे जमीन पर को टक्कर दे रही है। सितारे जमीन पर ने दो दिन में 32.42 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

फिल्म कुबेरा के बारे में

श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस द्वारा निर्मित फिल्म कुबेरा का बजट 120 करोड़ है। जहां तक ​​कुबेर के संगीत का सवाल है, देवी श्री प्रसाद ने इसे शानदार बनाया है। शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ जिम सर्भ और दलीप ताहिल भी लीड रोल में हैं। ये एक तरह से क्राइम थ्रिलर फिल्म है। कुबेर, देव (धनुष) नामक एक भिखारी की कहानी है, जो एक मुठभेड़ में पूर्व सीबीआई अधिकारी दीपक तेज (नागार्जुन) से मिलता है, जो उसकी जिंदगी बदल देता है। रास्ते में, वह समीरा (रश्मिका) से भी मिलता है, जो मुंबई में फंसी एक महिला है और बाहर निकलने का रास्ता तलाश रही है। जिम ने नीरज मित्रा नामक एक भ्रष्ट कारपोरेट सीईओ की भूमिका निभाई है, जो बहुत अमीर है। पूरी मूवी में धनुष छाए हुए हैं। उनकी अदाकारी की खूब तारीफ भी हो रही है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी