Kubera Review: नागार्जुन का माइंड गेम-धनुष का मास्टर स्ट्रोक, धांसू है सस्पेंस-थ्रिलर मूवी

Published : Jun 20, 2025, 12:23 PM IST
nagarjuna dhanush film kubera review in hindi

सार

Film Kubera Review: शुरक्रवार को जहां आमिर खान की सितारे जमीन पर रिलीज हुई वहीं, तेलुगु फिल्म कुबेरा भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। नागार्जुन-धनुष और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर सस्पेंस मूवी है। आइए, जानते हैं कैसी है फिल्म... 

Film Kubera Review In Hindi: शुक्रवार का दिन खास रहा, एक तरफ जहां आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हुई तो दूसरी और साउथ इंडस्ट्री से तेलुगु फिल्म कुबेरा रिलीज हुई। नागार्जुन-धनुष और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली ये क्राइम थ्रिलर फिल्म है। मूवी में पैसों का जबरदस्त हेर फेर देखने को मिल रहा है। डायरेक्टर शेखर कम्मुला की ये फिल्म श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस द्वारा निर्मित है। बता दें कि इसे तेलुगु और तमिल भाषाओं में एक साथ शूट किया गया था और दोनों भाषा में एक साथ रिलीज भी हुई है। आइए, जानते हैं कैसी है फिल्म कुबेरा...

कैसी है फिल्म कुबेरा की कहानी

नागार्जुन और धनुष की फिल्म कुबेरा रिलीज के साथ पसंद की जा रही है। फिल्म कुबेरा की कहानी अत्याधिक अमीर और अत्यंत गरीब लोगों की बीच संघर्ष को दिखाती है। फिल्म की कहानी का मैन शख्स है दीपक (नागार्जुन), जो एक सीबीआई ऑफिसर है और साथ ही एक बहुत बड़े घोटाले का मास्टर माइंड भी है। वो ऐसा गेम खेलता है और भिखारियों की भर्तियां करवाता है। इसमें एक भिखारी देवा (धनुष) भी इन लोगों से है। लेकिन कहानी में खेल तब बिगड़ता है जब देवा स्थिति को बदल देता है और शक्तिशाली लोगों को सबक सिखाता है। फिल्म में हाई लेवल क्राइम ड्रामा और सस्पेंस-थ्रिलर देखने को मिल रहा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना की एंट्री सेकंड हाफ होती है।

फिल्म कुबेरा में स्टारकास्ट की एक्टिंग

फिल्म कुबेरा पूरी तरह से नागार्जुन और धनुष के कंधों पर टिकी है। नागार्जुन फिल्म में हमेशा की तरह शानदार रहे। उन्होंने अपने किरदार को बहुत ही संयम के साथ निभाया है। उनकी संवाद अदायगी जानबूझकर कम रखी है, उनकी बॉडी लैंग्वेज पर ज्यादा काम किया गया। किसी भी पल ऐसा नहीं लगा कि वो यहां कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। धनुष का रोल शानदार रहा। उन्होंने भिखारी का किरदार पूरी शिद्दत के साथ निभाया। उन्होंने अपने किरदार को पूरी गहराई के साथ प्ले किया। फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर धनुष के लिए नेशनल अवॉर्ड तक की डिमांड की है। बात रश्मिका मंदाना की करें वे दूसरे भाग में स्क्रीन पर दिखाई दी। हालांकि, उनके अभिनय में कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला। नागार्जुन और धनुष की एक्टिंग के आगे रश्मिका का अभिनय थोड़ा कमजोर रहा। उनकी अदायगी में कोई नयापन नहीं दिखा, जिससे दर्शकों को निराशा हुईं।

कैसा है कुबेरा का संगीत और डायरेक्शन

कुबेर का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। हालांकि, गाने ऑडियो के रूप में सुनने पर उतने खास नहीं है, लेकिन स्टोरी लाइन के साथ इसका प्रभाव देखने को मिलता है। निकेत बोम्मी की सिनेमैटोग्राफी बेहद प्रभावशाली है, जो कुबेरा को शुरू से लेकर आखिर तक खास बनाती है। फिल्म को कई रियल वर्ल्ड और कॉर्पोरेट लोकेशन पर शूट किया गया था, और दोनों ही सेटिंग शानदार रही। शेखर कम्मुला का डायरेक्शन भी शानदार रहा है, हालांकि, कुछ जगह छोटी-छोटी कमियां है, जिन्हें सुधारा जा सकता था। फिल्म थोड़ी लंबी है, जिसमें एडिटिंग की काफी गुंजाइश थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी