VIDEO: बिगड़ा सामंथा का मूड, फोटोग्राफर्स को फटकारा, अब लोग ले रहे जमकर मजे

Published : Jun 17, 2025, 02:54 PM IST
Samantha Ruth Prabhu spotted at gym

सार

Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु जिम के बाहर नजर आईं। इस दौरान वे किसी से फोन पर बातकर रही थी कैमरामैन्स ने उन्हें देखते ही गुड मॉर्निंग मैम कहा, तो भड़क गई। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। 

Samantha Ruth Prabhu Trolled: साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों मुंबई में ज्यादा नजर आ रही है। वे कुछ देर पहले जिम में वर्कआउट करने के बाद बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान वे किसी से फोन पर बात कर रही थी और उनका मूड अचानक बिगड़ गया। वहीं, जिम के बाहर मीडिया फोटोग्राफर्स उन्हें क्लिक करने के लिए पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही सामंथा नजदीक आई, कैमरामैन्स ने उन्हें कहा- गुड मॉर्निंग सामंथा मैम.. ये सुनते ही उनका मूड और ज्यादा खराब हो गया और फोटोग्राफर्स पर भड़कते हुए जाकर अपनी गाड़ी में बैठ गई। सामंथा का ये वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स करते हुए फोटोग्राफर्स और सामंथा पर भड़ास निकाल रहे हैं।

सामंथा रुथ प्रभु पर लोग निकाल रहे भड़ास

सामंथा रुथ प्रभु का फोटोग्राफर्स के किए गए बिहेवियर के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक ने लिखा- जब इन्हे फेम और मीडिया का अटेंशन चाहिए होता है तो वे पूरी तरह से अलग व्यवहार करते हैं, अब देखो कैसे कर रही है। एक अन्य ने लिखा- नई मूवी आने दो, बिहेवियर अपने आप चेंज हो जाएगा। एक ने लिखा- ये पहली लेडी है, जो वेट लॉस करने के बाद इतनी बुरी दिख रही है। एक बोला- बेचारी सूखी लकड़ी हो गई तलाक के बाद। एक ने लिखा- फ्लॉप होने के बाद भी इतना एटीट्यूट कहां से आ जाता हैं इनमें। एक बोला- काम तो सभी का अलग-अलग है इसका मतलब ये नहीं कि किसी की बेइज्जती करके निकलो। एक बोला- ये मुंबई में क्यों हैं अपने होम टाउन साउथ क्यों नहीं जाती। एक ने कैमरामैन्स को लेकर लिखा- इन लोगों को अपनी बेइज्जती कराने की आदत हो गई है। एक बोला- कैमरामैन्स को सेलेब्स की प्राइवेसी का तो ध्यान रखना ही चाहिए। एक बोला- कर दी बेइज्जती मीडिया वालों की।

 

 

सामंथा रुथ प्रभु के बारे में

सामंथा रुथ प्रभु तेलुगु-तमिल फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेसेस में से एक हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की। इसके साथ ही उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। सामंथा ने रोामंटिक ड्रामा तेलुगु फिल्म ये माया चेसावे (2010) में अपने अभिनय की शुरुआत की। 2012 की फिल्मों नीथाने एन पोनवसंथम और ईगा में उनका काम सबको पसंद आया। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

सामंथा रुथ प्रभु की फिल्में

सामंथा रुथ प्रभु ने डुकुडु (2011), सीथम्मा वकिटलो सिरिमले चेट्टू (2012), अत्तारिन्तिकी दारेडी (2013), कथ्थी (2014), थेरी (2016), 24 (2016), मर्सल (2017), रंगस्थलम (2018) जैसी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में काम किया। पिछले साल यानी 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आई थी। इस साल उनकी शुभम मूवी रिलीज हुई। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म मां इंति बंगाराम शूटिंग जारी है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो