The Raja Saab Teaser: हॉरर-एक्शन-कॉमेडी का कॉकटेल, शानदार है प्रभास की फिल्म का टीजर

Published : Jun 16, 2025, 12:30 PM ISTUpdated : Jun 16, 2025, 01:10 PM IST
Prabhas Film The Raja Saab Teaser

सार

Film The Raja Saab Teaser: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब का टीजर आखिरकार सामने आ ही गया। सोमवार को मेकर्स ने मूवी के धमाकेदार टीजर रिलीज, जो काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। 

Prabhas Film The Raja Saab Teaser: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) की रिलीज का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मूवी मेकर्स ने फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए इसका धांसू और धमाकेदार टीजर रिलीज किया है। 2.28 मिनट के टीजर में हॉरर, कॉमेडी, एक्शन का साथ थ्रिलर भी देखने मिल रहा है। टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि डायरेक्टर मारुती की ये फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिवील हुआ है।

कैसा है प्रभास की फिल्म द राजा साब का टीजर

डायरेक्टर मारुती और प्रभास की फिल्म द राजा साब एक हॉरर-कॉमेडी जोनर की फिल्म है। टीजर की शुरुआत में एक घना जंगल दिखाया, जिसके बीचोबीच एक अजीबोगरीब हवेली बनी है। इसपर एक बड़ा का अनोखा ताला लगा है। बैकग्राउंड में डायलॉग सुनाई देता है- ये घर मेरा शरीर है, यहां की दौलत मेरी रूह, मेरे जाने के बाद भी इसे मैं ही भोगूगा। फिर संजय दत्त का एक पोट्रेट दीवार पर टंगा दिखता है और प्रभास की आंखे नजर आती है। फिर अचानक अजीबोगरीब घटनाएं होना लगती है। पानी में आग लग जाती है, पेंटिंग्स में से डरावने चेहरे बाहर आते हैं, चारों ओर लाइट चमकती दिखती है। इसी बीच प्रभास की फुल एंट्री होती है। वे बोलते है- हैलो-हैलो- भाई थोड़ा आराम से। फिर में अपनी लुंगी उठाकर खुशी में नाचते नजर आते हैं और कहते हैं- अपनी लाइफ तो बस जैसी-तैसी है। इसके बाद एक्शन-हॉरर और जबदस्त कॉमेडी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

फिल्म द राजा साब में जबरदस्त वीएफएक्स

आपको बता दें कि ये पहली बार जब प्रभास कॉमेडी-हॉरर जोन वाली फिल्म में नजर आएंगे। इसमें प्रभास का एक अलग ही अवतार-लुक और स्टाइल देखने को मिलेगा। सामने आए टीजर में भव्य सेट और ग्लैमर भी देखने को मिल रहा है। फिल्म में वीएफएक्स को शानदार तरीके से यूज किया गया है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी विशाल और आलीशान हवेली है, जो अन्य फिल्मों में दिखाई गई अब तक की सबसे बड़ी हॉरर लोकेशन मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि ये भव्य हवेली करीब 41256 स्क्वायर फीट में फैली हुई है। इसे आर्ट डायरेक्टर राजीवन नांबियार ने डिजाइन किया है। इस पूरी फिल्म ये हवेली ही सबसे खास है।

400 करोड़ के बजट में बनी है द राजा साब

आपको बता दें फिल्म द राजा साब का डायरेक्शन मारुती ने किया है। फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है। इस पैन इंडिया फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिधि कुमार, संजय दत्त, बोनम ईरानी आदि लीड रोल में नजर आएंगे। द राजा साहब इसी साल 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का बजट 400 करोड़ है। इसे विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी