इतने बजे आएगा The Raja Saab का टीजर, यहां जानें प्रभास की फिल्म की पूरी डिटेल

Published : Jun 16, 2025, 07:00 AM IST
prabhas film the raja saab teaser

सार

Prabhas The Raja Saab Teaser: साउक सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब का टीजर आज यानी सोमवार को रिलीज होने जा रहा है। आइए, जानते हैं फिल्म का टीजर कितनी बजे रिलीज होगा और मूवी किस दिन रिलीज होगी। 

Prabhas The Raja Saab Teaser Time: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली जा चुकी है। इसी बीच सोमवार यानी 16 जून को रिवील होने जा रहे फिल्म के टीजर को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आई है। मेकर्स ने बताया कि फिल्म का टीजर सोमवार को रिलीज किया जाएगा। वहीं ये जानकारी भी सामने आई है कि फिल्म का टीजर 10.52 बजे रिवील किया जाएगा। हाल ही में फिल्म के टीजर की छोटी सी क्लिप लीक होने की खबर भी सामने आई थी, जिससे मेकर्स को जोरदार धक्का लगा था। मेकर्स ने तुरंत स्टेटमेंट जारी कर चेतावनी देते हुए पोस्ट शेयर की थी कि द राजा साब से जुड़ा कोई भी लीक कंटेंट शेयर करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अकाउंट्स भी सस्पेंड किए जाएंगे। सभी से सहयोग की अपील करते हैं। सावधान रहें।

बार-बार बदली द राजा साब की रिलीज डेट

आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म द राजा साब की रिलीज बार-बार चेंज की गई है। पहले ये फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी। इसके पहले भी रिलीज डेट बदली गई। हालांकि, मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर कर इसकी फाइनल रिलीज डेट रिवील की थी। द राजा साब के मेकर्स की मानें तो फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने नया पोस्टर शेयर कर लिखा था- "वो दिन जो बड़े पर्दे पर एक फेस्टिवल का वादा करता है, जैसा कि हम सभी ने अपने फेवरेट #प्रभास को देखने के उत्सुक है। बहुत रोमांचक दिन आने वाले हैं। #TheRajaSaab."

फिल्म द राजा साब की स्टार कास्ट

फिल्म द राजा साब की बात करें तो इसके डायरेक्टर मारुती है। फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है और इसमें म्यूजिक थमन एस का है। फिल्म में प्रभास के साथ लीड रोल में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में प्रभास डबल रोल प्ले करते नजर आएंगे। साथ ही पहली बार वे कॉमेडी करते भी दिखेंगे। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में एकसाथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का बजट 400 करोड़ है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Twitter Review: क्या वाकई पकाऊ है NBK की फिल्म, यहां पढ़ें कमेंट्स
Akhanda 2 Review: जबरदस्त एक्शन, लेकिन कमज़ोर कहानी, जानिए क्यों देखें NBK की अखंड 2?