SHOCKING: 3 मौतों के बाद कांतारा चैप्टर 1 के सेट पर फिर भयानक हादसा, जानें क्या हुआ

Published : Jun 16, 2025, 08:17 AM IST
Kantara Chapter 1 Shoot Accident

सार

Kantara Chapter 1 Shoot Accident: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 के शूटिंग सेट पर आए दिन हादसों होने की खबरें सामने आ रही है। ताजा जानकारी की मानें तो एक बार फिर शूटिंग सेट पर भयानक हादसा हो गया है, आइए, जानते हैं इसके बारे में.... 

Kantara Chapter 1 Accident At Shooting Set: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) इन दिनों अपनी फिल्म कंतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, फिल्म के शूटिंग सेट से आए दिन हादसों की खबरों भी सामने आ रही है। अभी तक फिल्म के सेट पर 3 लोगों को मौत हो चुकी है। इसी बीच एक और भयानक घटना की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान 30 क्रू मेंबर्स से भरी नाव नदी में पलट गई। इस नाव में ऋषभ शेट्टी भी मौजूद थे। हालांकि, सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे के बाद कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

मणि जलाशय में चल रही थी कंतारा चैप्टप 1 की शूटिंग

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो शिवमोगा जिले के मस्ती कट्टे एरिया में मणि जलाशय में फिल्म कंतारा चैप्टर 1 की शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान एक नाव करीब 30 क्रू मेंबर को ले जा रही थी और अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि इस नाव में ऋषभ भी थे। हालांकि, सभी को बचाया गया। हालांकि, शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण पानी में डूब गए। मौके पर पहुंचीं तीर्थ हल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित है और मामले की जांच की जा रही हैं।

कंतारा चैप्टर 1 के सेट पर हो चुकी तीन की मौत

आपको बता दें कि कांतारा चैप्टर 1 की जब से शूटिंग शुरू हुई है तभी से फिल्म के सेट पर लगातार हादसे हो रहे हैं। हाल ही में क्रू मेंबर से भरी नाव पलट गई और इससे पहले तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू को सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। ये घटना 14 जून की है। इससे पहले कॉमेडियन राकेश पुजारी की हॉर्ट अटैक और एक जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की नदी में डूबने से मौत हो गई थी।

कब रिलीज होगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1

आपको बता दें कि 2022 में आई कंतारा फिल्म का प्रीक्वल है कंतारा चैप्टर 1। ये फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल प्ले कर रहे हैं और वो इसके डायरेक्टर भी हैं। फिल्म की अन्य स्टार कास्ट की डिटेल अभी तक रिवील नहीं की गई है। आपको बता दें कि ऋषभ को कंतारा के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी