Drishyam 3 : बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने लौट रहे मोहनलाल, जानिए कब रिलीज होगी 'दृश्यम 3'?

Published : Jun 21, 2025, 10:11 PM IST
Drishyam 3 release date

सार

मोहनलाल स्टारर 'दृश्यम 3' का फर्स्ट लुक रिलीज़! अक्टूबर 2025 में सिनेमाघरों में होगी धमाकेदार वापसी। क्या जॉर्ज कुट्टी का राज़ इस बार खुल जाएगा?

'दृश्यम' फ्रेंचाइजी की दो फिल्मों की बंपर सक्सेस के बाद अब इसका तीसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने तैयार है। हालांकि, बॉलीवुड वाली 'दृश्यम 3' के लिए अभी कुछ और इंतज़ार करना होगा। लेकिन ओरिजिनल 'दृश्यम' यानी मलयालम फिल्म के तीसरे वर्जन की रिलीज का ऐलान हो गया है। इतना ही नहीं, इस फ्रेंचाइजी के हीरो सुपरस्टार मोहनलाल का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। खुद मोहनलाल ने शनिवार को Drishyam 3 का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है।

‘दृश्यम 3’ से मोहनलाल का फर्स्ट लुक 

मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी शुरुआत 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी में उनके किरदार जॉर्ज कुट्टी के लुक से होती है। मोहनलाल का लुक कमाल है। लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, आप इसमें मोहनलाल के साथ डायरेक्टर जीतू जोसेफ और प्रोड्यूसर एंथनी पेरुंबवूर भी नज़र आ रहे हैं। उनका यह कोलैबोरेशन इशारा कर रहा है कि वे एक बार फिर 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं।

कब रिलीज होगी 'दृश्यम 3'?

वीडियो में 'दृश्यम 3' की रिलीज की तारीख तो नहीं बताई गई है। लेकिन महीने का खुलासा जरूर कर दिया गया है। इसमें टेक्स्ट फ्लैश होता है, जिसमें लिखा है, "लाइट, कैमरा अक्टूबर।" यानी यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी। मोहनलाल ने वीडियो के कैप्शन में भी इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, "अक्टूबर 2025- कैमरा फिर से जॉर्ज कुट्टी की ओर मुड़ता है। अतीत कभी खामोश नहीं रहता।" बताया जा रहा है कि यह फिल्म दूसरे पार्ट की तरह सीधे OTT पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मलयालम में बन रही यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज होगी। इसमें इसका हिंदी डब्ड वर्जन भी शामिल होगा।

 

 

'दृश्यम' फ्रेंचाइजी के बारे में

मलयालम में 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। 'दृश्यम 2' कोविड-19 की वजह से 2021 में डायरेक्ट अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और सक्सेसफुल रही थी। अजय देवगन इन दोनों फिल्मों के हिंदी रीमेक में दिखे. जो क्रमशः 2015 और 2022 में रिलीज हुए और दोनों हिट और ब्लॉकबस्टर रहे। अजय देवगन अब अपनी इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट भी लेकर आ रहे हैं, जो अगले साल तक थिएटर्स में पहुंच सकता है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Star Prabhas की वो 6 फ़िल्में, जिनके दूसरी भाषाओं में दनादन बने रीमेक!
कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर