क्या Thalapathy 69 नहीं है साउथ सुपरस्टार विजय की आखरी फिल्म?

Published : Oct 14, 2024, 12:57 PM IST
vijay thalapathy film  leo sequel

सार

साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अपनी 600 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म फिल्म लियो के सीक्वल पर अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में विजय थलापति लीड रोल प्ले करेंगे। इससे जाहिर होता है कि थलापति 69 विजय का आखिरी फिल्म नहीं है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के बारे में यह बात सभी लोग जानते हैं कि उनकी आखिरी फिल्म थलापति 69 है जो 2025 में रिलीज होगी और इसके बाद वे पूरी तरह से राजनीति पर फोकस करेंगे। इसी बीच विजय को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है, जिससे फैन्स का उत्साह सातवें आसमान पर है। बताया जा रहा है कि थलापति 69 विजय की आखिरी फिल्म नहीं बल्कि वे इसके बाद लियो (Leo) के सीक्वल में भी नजर आएंगे। लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने इसके सीक्वल पर अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि विजय की लियो का सीक्वल बनाना चाहते हैं।

लोकेश कनगराज ने शेयर की लियो की अपडेट

लोकेश कनगराज ने 123 तेलुगु को दिए एक इंटरव्यू में लियो के सीक्वल को लेकर बिग अपडेट शेयर किया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान के लियो के सीक्वल को लेकर इच्छा जाहिर की। उन्होंने यह भी बताया कि अगर विजय तैयार होते है तो वे लियो का सीक्वल बनाना चाहते हैं। लोकेश ने बताया कि अगर उन्हें लियो 2 को बनाने का मौका मिलता है तो वे फिल्म का टाइटल पार्थिबन रखेंगे। वैसे, आपको बता दें कि लियो के क्लाइमैक्स में सीक्वल के लिए हिंट छोड़ा गया था। फैन्स काफी समय से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। लियो 2023 में रिलीज हुई थी। 300 कोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 620 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म 2023 की देश की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में 7वें नंबर पर थी। इसमें तृषा कृष्णन लीड एक्ट्रेस थी और संजय दत्त ने विलेन का रोल प्ले किया था।

Lokesh Kanagaraj की अपकमिंग फिल्में

लोकेश कनगराज के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी एक के बाद एक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। कैथी, मास्टर, विक्रम और लियो, लोकेश की सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। उनकी अपकमिंग फिल्म कुली है, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल में हैं। कुली में पहली बार लोकेश-रजनीकांत साथ काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है और ये 2025 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन का तलाक कन्फर्म! इस तरह किए जा रहे दावे

क्यों बदला 10 STAR ने अपना नाम, सलमान खान का Real Name जान होंगे शॉक्ड

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी