एकता कपूर की साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, बालाजी टेली फिल्म्स इस सुपर स्टार के साथ बनाएगी 200 करोड़ बजट की फिल्म

Published : Jul 03, 2023, 01:18 PM IST
Ekta Kapoor

सार

एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ( Malayalam super star Mohanlal ) के साथ अपनी पहली अखिल भारतीय फिल्म ( pan-Indian cinema) का ऐलान किया है। वृषभ ( Vrushabha) नाम की इस फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने से शुरू हो जाएगी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क : टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बालाजी टेलीफिल्म्स की तूती बोलती है। वहीं ये कपंनी पहली बार पूरे भारत में रिलीज की जाने वाली फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रही है । एकता कपूर ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर एक फिल्म के साथ अखिल भारतीय सिनेमा ( pan-Indian cinema) में एंट्री का ऐलान किया है। एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर मोहनलाल और पिता जितेंद्र के साथ एख तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ ये इंफर्मेशन शेयर की है। बालाजी टेलीफिल्म्स अब हिंदी सहित अन्य भाषाओं में भी फिल्म प्रोडक्शन में उतर रहा है। कथित तौर पर यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई जा रही है ।

एकता कपूर ने शेयर की जानकारी 

एकता कपूर ने अपनी नई पोस्ट में लिखा, "डी लेजेंड और जीनियस के साथ पोज़ देते हुए !!! जय माता दी टेलेंटेड एक्टर मोहनलाल के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। बालाजी टेलीफिल्म्स ने अखिल भारतीय दो लैंग्वेज तेलुगु- मलयालम फिल्म 'वृषभ' के लिए कनेक्ट मीडिया और एवीएस स्टूडियोज( Connekkt Media and AVS Studios) के साथ पार्टनरशिप की है।"

मेगास्टार मोहनलाल स्टारर मूवी वृषभ में क्वालिटी वीएफएक्स शामिल किए गए हैं । 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से शुमार की जाने वाली वृषभ को फेमस डायरेक्टर नंदकिशोर निर्देशित कर रहे हैं। ये मूवी इस महीने के अंत में फ्लोर पर जाएगी, ये फिल्म मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी में एक साथ रिलीज की जाएगी ।

 

 

 

अपकमिंग मूवी के  डायरेक्टर नंद किशोर इससे पहले कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं। उन्होंने आठ कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया है, वृषभ उनकी पहली पेन इंडियन फिल्म भी होगी।

एकता कपूर का वर्क फ्रंट

एकता कपूर की अपकमिंग हिंदी फिल्म द क्रू ( The Crew) है, जिसमें कृति सेनन, करीना कपूर खान और तब्बू ( Kriti Sanon, Kareena Kapoor Khan and Tabu ) अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है।

मोहनलाल की अपकमिंग फिल्में

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल काफी व्यस्त एक्टर हैं। उनके पास पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित लूसिफ़ेर 2 : एमपुरान भी शामिल है । लिजो जोस पेलिसरी की Malaikottai Vaaliban की शूटिंग अभी जून में पूरी हुई है । वहीं उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म Barroz पोस्ट-प्रोडक्शन में है । वृषभ एक एक्शन एंटरटेनर होगी, कथित तौर पर इसकी कहानी एक पिता और पुत्र के इर्द-गिर्द घूमती है । ये मूवी में एक्शन और इमोशन से भरपूर होगी ।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो