पहले डिनर पार्टी, फिर ऑस्कर में रचा इतिहास, एकेडमी अवॉर्ड्स में ऐसी रही RRR की टीम की मौजूदगी
एंटरटेनमेंट डेस्क. 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा रविवार रात (भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह) की गई। सेरेमनी में 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग चुना गया। इससे पहले गाने के अभिनेता राम चरण ने पत्नी और फिल्म की टीम के साथ डिनर किया था।
Gagan Gurjar | Published : Mar 13, 2023 5:04 AM IST / Updated: Mar 13 2023, 02:27 PM IST
राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें अपने पति और 'RRR' की टीम के साथ डिनर टेबल पर देखा जा सकता है।
उपासना ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, "ऑस्कर्स से पहले वाली रात। कल रॉक करने के लिए तैयार। जय हिंद।" तस्वीरों में राम चरण और उपासना के अलावा 'RRR' के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली भी दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले उपासना और राम चरण ने बॉलीवुड से इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा से मुलाक़ात की थी, जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने प्रियंका को टैग करते हुए लिखा है, "हमेशा हमारे साथ होने के लिए शुक्रिया।"
रविवार रात यानी भारतीय समयानुसार जब कैलोफोर्निया के लॉस एंजिलिस में एकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा हुई तो उससे पहले राम चरण ने अपने को-स्टार जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के साथ रैम्प वॉक किया।
बाद में वहां मौजूद मेहमानों ने स्टेज पर पॉपुलर गाने 'नाटू नाटू' पर परफॉर्मेंस भी दी, जो राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। सेरेमनी के दौरान इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड भी दिया गया।
सेरेमनी के लिए जूनियर एनटीआर ने ब्लैक वेलवेट बंदगला और ट्राउजर पहना हुआ था, जिसे जाने-माने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। उनके बंदगला पर नजर आ रहा टाइगर का चिन्ह भारत को रिप्रेजेंट कर रहा था। उन्होंने अपने आउटफिट पर रिएक्शन देते हुए कहा, "टाइगर हमारा नेशनल एनिमल है। जब मैंने यह ड्रेस पहनी तो इसे अपने साथ ले आया।"
राम चरण ने भी इस मौके पर के लिए ब्लैक कलर का बंदगला पहना हुआ था। उनके आउटफिट को शांतनु और निखिल ने डिजाइन किया। अपने इस आउटफिट की बटनों के साथ-साथ एक बैज के जरिए उन्होंने इंडियन फ्रीडम फाइटर्स को श्रद्धांजलि दी।