सेरेमनी के लिए जूनियर एनटीआर ने ब्लैक वेलवेट बंदगला और ट्राउजर पहना हुआ था, जिसे जाने-माने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। उनके बंदगला पर नजर आ रहा टाइगर का चिन्ह भारत को रिप्रेजेंट कर रहा था। उन्होंने अपने आउटफिट पर रिएक्शन देते हुए कहा, "टाइगर हमारा नेशनल एनिमल है। जब मैंने यह ड्रेस पहनी तो इसे अपने साथ ले आया।"