ऑस्कर जीतने के लिए 'नाटू नाटू' है परफेक्ट च्वाइस ! एक गाने को बनाने में झोंकी थी इतनी ताकत

एंटरटेनमेंट डेस्क, Natu Natu Song : एसएस राजामौली की गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स विनिंग फिल्म आरआरआर के पॉप्युलर गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सांग कैटेगिरी में ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि नाटू- नाटू जरुर ऑस्कर जीतेगा...

Rupesh Sahu | Published : Mar 11, 2023 6:11 PM IST / Updated: Mar 13 2023, 02:28 PM IST
17
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीता

नाटू-नाटू सांग ऑस्कर से पहले ही 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीत चुका है। इससे इस गाने के ऑस्कर जीतने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

27
गाने के लिए की जमकर रिर्हसल

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 को जीतने के बाद जूनियर एनटीआर ने बताया था कि इस सांग को आखिरी शेड्यूल में शूट किया गया था। हम सभी को इसकी तैयारी ( रिर्हसल और शूटिंग)  में 65 दिन लग गए थे । इस दौरान हम दोनों यानि ( जूनियर एनटीआर और राम चरण ) एक-दूसरे को हिट करते थे, हालांकि हम एक दूसरे से माफी भी मांग लेते  थे।

37
राजामौली की रहती थी पैनी निगाह

जूनियर एनटीआर ने इस सांग के बारे में आगे बताया था कि हमारे डायरेक्टर एसएस राजामौली दोनों के स्टेप मैच करना चाहते थे। वे  अपने कंम्प्युटर मॉनीटर पर हर बारीक स्टेप पर नज़र रखते थे।  

47
यूनिक कोरियोग्राफी ने फैंस को किया अट्रेक्ट

नाटू- नाटू सांग में राम चरण और जूनियर एनटीआर के बीच बेहतरीन तालमेल दिखता है। इसे बेहतरीन तरीके से कोरियोग्राफ किया है। 

57
गाना लिखने में लगे 17 महीने

नाटू - नाटू के गीतकार चंद्रबोस ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने के बाद बताया था  कि उन्होंने एक दिन में ही इस सांग का 90 फीसदी रेडी  कर दिया था, वहीं इसे फिनिशिंग टच देने में गीतकार को   17 महीने से ज्यादा का वक्त लग गया था।  

67
यूक्रेन में सूट हुआ गाना

नाटू- नाटू सांग यूक्रेन में प्रेसीडेंट बिल्डिंग के बाहर शूट हुआ था। दरअसल भारत में कोरोना की वजह से इसे यूक्रेन में शूट किया जाना तय किया गया था। 

77
एमएम कीरावानी का बेहतरीन म्यूजिक

नाटू नाटू सांग को  म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी ने कंपोज़ किया है। इस गाने को राहुल सिप्लीगुंज और काला भैरव ने अपनी आवाज़ दी है। ये दोनों ऑस्कर के मंच पर लाइव प्रस्तुति देंगे।

ये भी देखें : 

शादी के बाद कियारा ने पति के साथ यूं खेली होली, बेटी के साथ रंग-गुलाल उड़ाती दिखीं सोहा अली खान  

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos