अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद मशहूर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। वे तेलुगु सिनेमा के सबसे चर्चित प्रोडक्शन हाउसेस में से एक गीता आर्ट्स के फाउंडर हैं। उन्होंने 'Bantrothu Bharya', 'मास्टर', 'Ninaithen Vandhai' 'गजनी', मगधीरा', 'Sarrainodu' और 'Ala Vaikuntapuramulo' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। उनके पास लगभग 45 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है।