
Hari Hara Veera Mallu box office day 3: पवन कल्याण स्टारर हरि हर वीरा मल्लू ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर और गिरावट दर्ज की गई है। तीन दिनों में₹ 61.22 Cr की कमाई की। फिल्म में बॉबी देओल भी लीड विलेन की भूमिका में हैं।
पहले दिन यानि गुरुवार को रिलीज़ हुई हरि हर वीरा मल्लू फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार का कलेक्शन मिलाकर कुल ₹ 61.22 Cr करोड़ की कमाई की है, आज यानि 26 जुलाई को इम मूवी ने₹ 5.72 Cr ** की कमाई की है।
इस पीरियड एक्शन ड्रामा ने ओपनिंग डे पर ₹34.75 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इसमें ज़्यादातर कमाई इसके तेलुगु भाषा वर्जन से हुई, जिसने ₹34.65 करोड़ कमाकर दिए। हालांकि, इसके अगले दिन शुक्रवार को फिल्म की कमाई एकदम से थम गई। इस फिल्म ने सभी भाषाओं में कुल ₹8 करोड़ की कमाई की थी। वहीं शनिवार तक, कमाई में और गिरावट आई है, वीकएंड में दर्शकों के ना जुटने से फिल्म मेकर की चिंता बढ़ गई है।
साउथ इंडस्ट्री की इस मूवी के लिए चेन्नई में दर्शकों की ऑक्युपेंसी औसतन 40% रही, और महबूबनगर में सबसे ज़्यादा 41.5% रही, वहीं हैदराबाद (25.5%), विजयवाड़ा (17.5%) और विजाग (22%) जैसे दूसरे शहरों में दर्शकों की संख्या कम रही। मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) जैसे महानगरीय क्षेत्रों में दर्शकों की संख्या 20-24% और 21.5% रही।
कृष जगरलामुदी द्वारा निर्देशित 'हरि हर वीरा मल्लू' तेलुगु सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है, जिसमें पवन कल्याण ऐतिहासिक किरदार में हैं। इसमें एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का कॉम्बीनेशन है। हालांकि फिल्म को खासकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अच्छा खासा सपोर्ट मिला है। इसे यहां धूमधाम से रिलीज़ किया गया, लेकिन अगले हफ़्ते तक ये टिकी रहेगी या फिर औसत कमाई करेंगी, इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है। कथित तौर पर इसकी लागत 250 करोड़ है।