Hari Hara Veera Mallu OTT: कब-कहां देखने मिलेगी पवन कल्याण की एक्शन पैक्ड मूवी, जानें

Published : Aug 03, 2025, 09:54 AM IST
hari hara veera mallu ott release date box office collection

सार

Hari Hara Veera Mallu: पवन कल्याण की फिल्म ने रिलीज होते ही 34.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी। भारत में अब तक 82 करोड़ और वर्ल्डवाइड करीब 100 करोड़ कलेक्शन कर लिया है। अब फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी सामने आ रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) इन दिनों अपनी फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) को लेकर चर्चा में हैं। 24 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने वर्ल्डवाइड अभी तक 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 123तेलुगु की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को तय समय से पहले ही ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसे कृष जगरलामुदी और एएम ज्योति कृष्णा ने डायरेक्ट किया है।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी हरि हरा वीरा मल्लू

देखा गया है कि सिनेमाघरों में आने वाली फिल्में आमतौर पर रिलीज के चार हफ्तों के बाद ओटीटी पर आती हैं। लेकिन पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू को लेकर कहा जा रहा है कि इसे तय समय से पहले ही ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। 123तेलुगु की रिपोर्ट के हिसाब से जिसका प्रीमियर पहले अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अगस्त को होने वाला था, लेकिन अब इसे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसकी ओटीटी रिलीज डेट की ऑफिशियल घोषणा फिलहाल मेकर्स द्वारा नहीं की गई है। बता दें कि ये एक एक्शन पैक्ड पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें अनुपम खेर, बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नोरा फतेही, नासर, नरगिस फाखरी, दलीप ताहिल, सत्यराज, पूजिता पोन्नदा लीड रोल में हैं।

हरि हरा वीरा मल्लू कलेक्शन

पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन इसने 34.75 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 76 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इसने 8 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरा दिन 9.15 करोड़ कमाए। पहले वीकेंड फिल्म का कलेक्शन 80.86 करोड़ रहा। 9वें दिन इसकी कमाई करोड़ से लाख पर आ गई। इसने 28 लाख की कमाई की और 10वें दिन 38 लाख का कलेक्शन किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 81.52 करोड़ कमा लिए हैं। मूवी का बजट 250 करोड़ है।

पवन कल्याण वर्कफ्रंट

पवन कल्याण मैथरी मूवी मेकर्स की फिल्म उस्ताद भगत सिंह में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी है। इसके डायरेक्टर हरीश शंकर हैं। 2021 में फिल्म की घोषणा भवदेयुडु भगत सिंह टाइटल के साथ की थी। हालांकि, 2022 में इसका टाइटल चेंज कर दिया गया। इसके अलावा पवन डायरेक्टर सुजीत की फिल्म ओजी भी नजर आएंगे। इसके प्रोड्यूसर डीवीवी दानय्या हैं। ये एक गैंगस्टर फिल्म है और इसमें इमरान हाशमी और प्रियंका मोहन लीड रोल में हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!