तमिल एक्टर माधवन बॉब का निधन, रजनीकांत और कमल हासन के साथ किया काम

Published : Aug 03, 2025, 12:17 AM ISTUpdated : Aug 03, 2025, 01:34 AM IST
tamil actor madhan bob

सार

Tamil Actor Madhan Bob Death: तमिल फिल्म अभिनेता माधन बॉब का 71 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन हो गया है। उन्होंने कमल हासन, रजनीकांत समेत कई बड़े सितारों के साथ काम करके सिनेमा में अपनी खास जगह बनाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क। तमिल एक्टर माधवन बॉब ( Madhan Bob ) का 71 साल की उम्र में निधन गया है। उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। 2 अगस्त की शाम उन्होंने अपने अड्यार स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वे अपनी हंसी और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे। माधवन बॉब के नाम से मशहूर एस कृष्णमूर्ति अपनी फैमिली में आठवें बच्चे थे। उन्होंने कमल हासन, रजनीकांत, अजित, सूर्या ( Kamal Haasan, Rajinikanth, Ajith, Surya) और विजय जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया था। 

टीवी शो में जज की भूमिका में भी आए नजर

माधवन के फिल्म तेनाली में डायमंड बाबू और फ्रेंड्स में मैनेजर सुंदरेसन जैसे किरदारों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। उन्होंने बतौर हास्य कलाकार   दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। माधवन बॉब सन टीवी के पॉप्युलर कॉमेडी शो "असाथा पोवथु यारु?"( Asatha Povathu Yaaru) में जज के रूप में दिखाई दिए थे। वह एक मल्टी टेलेंटेड एक्टर थे। इसके अलावा वे म्यूजिक डायरेक्टर भी थे। उन्होंने फिल्मों में संगीत दिया या नहीं इसकी जानाकरी तो नहीं है, लेकिन म्यूजिक में उनकी रूचि थी। वे अक्सर फिल्म के सेट पर, स्टूडियो में डिफरेंट वाद्य यंत्र बजाते हुए मिल जाते थे। उनके जाने से फैंस में गहरी निराशा है। जिस तरह से उन्होंने अपने किरदार को जिया, उसकी मिसाल दी जा सकती है।

फैंस ने सोशल मीडिया पर जताया शोक 

तमिल फिल्म एक्टर माधवन बॉब के निधन से इंडस्ट्री ने एक बेहद काबिल कॉमिक एक्टर खो दिया है। उनके निधन पर साथी कलाकारों ने गहरा शोक जताया है। वहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर का अंतिम संस्कार कब किया जाएगा, इस संबंध में परिजनों ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। रविवार को चेन्नई में उन्हें अंतिम विदाई दिए जाने की बात सामने आई है। 
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?