
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम का बॉक्स ऑफिस पर जलवा धीरे-धीरे फीका पड़ता नजर नजर आ रहा है। मूवी ने रिलीज के साथ पहले दिन अच्छी कमाई की, लेकिन अब इसके कलेक्शन में दिन ब दिन कमी देखने को मिल रही है। इसके तीसरे की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो विजय की फिल्म ने अभी तक 33.50 करोड़ का बिजनेस कर पाई है।
किंगडम 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को देखने के बाद सभी ने इसे विजय की कमबैक मूवी बताया था। उनका दमदार एक्शन पैक्ड रोल देखकर फैन्स भी काफी उत्साहित हुए। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई में करीब 58 फीसदी कमी देखने को मिली। मूवी ने 7.5 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन 8 करोड़ कमाए। बता दें कि 130 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अभी तक 53 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म को रविवार का फायदा मिल सकता है। खबरों की मानें तो तीसरे दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी ओवरऑल 41.54 फीसदी रही। मॉर्निंग शो की ऑक्यूपेंसी 31.25 प्रतिशत रही तो शाम को इसमें इजाफा देखने को मिला और 47.06 ऑक्यूपेंसी रही।
फिल्म किंगडम सूरी (विजय देवरकोंडा) की कहानी है, जो एक पुलिस कांस्टेबल से जासूस बनता है। उसे श्रीलंका के एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है। इस मिशन के लिए वो अपना सबकुछ छोड़ देता है। उसका टारगेट सिर्फ मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल को पकड़ना है। और ये क्रिमिनल और कोई नहीं बल्कि उसका भाई शिवा (सत्यदेव) ही होता है। फिल्म का क्लाइमैक्स काफी धमेकादार है। विजय के साथ मूवी में वेंकटेश और भाग्यश्री बोरसे लीड रोल में हैं। फिल्म के लिए अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत तैयार किया है, जो जर्सी के बाद डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी के साथ उनका दूसरा और विजय देवरकोंडा के साथ पहला कोलैबोरेशन है। फिल्म का निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले किया गया है। इसके प्रोड्यूसर नागा वामसी और साई सौजन्या हैं। फिल्म को पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो पिछले हफ्ते रिलीज होने के बाद से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है।