रोंगटे खड़े करती है 'कांतारा' के मेकर्स की नई सीरीज, 'महावतार नरसिंह' का टीजर OUT

Published : Jan 14, 2025, 01:45 PM ISTUpdated : Jan 14, 2025, 02:06 PM IST
Mahavatar Narsimha Official Teaser

सार

मकर संक्रांति पर होम्बाले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शन्स ने 'महावतार नरसिंह' का टीज़र रिलीज़ किया। भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कहानी, भक्त प्रह्लाद और बुराई के अंत की यह अनोखी गाथा जल्द ही बड़े पर्दे पर।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ‘कांतारा’ जैसी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके साउथ के सबसे मशहूर प्रोडक्शन हाउसेस में से एक होम्ब्ले फिल्म्स ने अपनी नई सीरीज ‘महावतार नरसिंह’ का टीजर रिलीज कर दिया है। मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुए इस टीजर ने दर्शकों के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। होम्ब्ले फिल्म्स द्वारा प्रेजेंट ‘महावतार नरसिंह’ एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसका निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। होम्ब्ले फिल्म्स ने इस मास्टरपीस को बनाने के लिए कलीम प्रोडक्शन्स के साथ हाथ मिलाया है। 

महावतार सीरीज में भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों की कहानी

‘महावतार नरसिंह’  महावतार सीरीज़ की शुरुआत है, जो भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों की कहानियाँ पेश करने वाली है। मेकर्स ने पहले ही मकर संक्रांति पर टीज़र रिलीज़ का ऐलान किया था। यह सीरीज एक ऐसा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जो संभवतः पहले कभी नहीं देखा गया। जहां एक ओर प्रयागराज में महाकुंभ मेला जारी है, वहीं दूसरी ओर ‘महावतार नरसिंह’ का टीज़र को देखना वाकई दिव्य अनुभव से कम नहीं।

भक्ति और उम्मीद की कहानी ‘महावतार नरसिंह’

महावतार नरसिंह भक्ति और उम्मीद की कहानी है, जो भक्त प्रह्लाद के माध्यम से सुनाई जाती है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे भगवान विष्णु नरसिंह के रूप में अवतार लेते हैं और बुराई का अंत करते मानवता को फिर से स्थापित करते हैं। मेकर्स का मानना है कि यह एक ऐसी कहानी सुनाना बेहद जरूरी है। क्योंकि यह बेहद खास और अनूठी दुनिया है। मेकर्स ने इसे दिखाने के लिए एनीमेटेड फिल्म  का सहारा इसलिए लिया, क्सयोंकि यह बसे अच्छा तरीका होगा।  मेकर्स का उद्देश्य इसकी हर बारीकी को सही तरीके से बिना किसी रुकावट के दिखाने का है।

कांतारा के बाद होम्बाले फिल्म्स का नया धमाका

कांतारा  की सक्सेस के बाद ‘महावतर नरसिंह’  होम्बाले फिल्म्स का ऐसा दूसरा प्रोजेक्ट होगा, जिसके जरिए भारतीय संस्कृति के ऐसे पहलुओं को दिखाया जाएगा, जिसके बारे में कम लोग जानते हैं। ‘कांतारा’ के जरिए उन्होंने कोला पर्व की अनसुनी कहानी दुनिया को दिखाई और देश के दिलों में बसने वाली खास संस्कृति को सबके सामने पेश किया। फिल्म सबसे बड़ी स्लीपर हिट साबित हुई, जिसने रिकॉर्ड बनाए और भारत की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म बन गई।

‘महावतार नरसिंह’ के निर्माता-निर्देशक

‘महावतार नरसिंह’ का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है। इसके प्रोड्यूसर शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई हैं।  कलीम प्रोडक्शंस और हॉम्बले फिल्म्स ने साथ मिलकर एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का प्रयास किया है। इस फिल्म की शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, इसे 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी