अरे बस कर...पार्टी में 34 साल छोटी हीरोइन संग सुपरस्टार का डांस देख भड़क रहे लोग!

नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला का 'डाकू महाराज' के गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है। 64 साल के बालकृष्ण का 30 साल की उर्वशी के साथ डांस देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म को शानदार शुरुआत मिली है। फिल्म की टीम ने इसका जश्न रविवार को एक पार्टी कर मनाया। हैदराबाद में हुई इस ग्रैंड पार्टी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण को अपनी को-एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ डांस करते देखा जा सकता है। हालांकि, 64 साल के बालकृष्ण का 30 साल की उर्वशी के साथ यह डांस इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। वे यह वीडियो देख उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

बालकृष्ण और उर्वशी के वायरल वीडियो में क्या है?

नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला वायरल वीडियो में 'डाकू महाराज' के गाने 'Dabidi Dibidi' गाने में डांस कर रहे हैं। खुद उर्वशी ने यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने गाने को 20 मिलियन व्यू दिलाने के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। पार्टी में उर्वशी रौतेला ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी और नंदमुरी बालकृष्ण ब्लू शर्ट और डेनिम में नज़र आ रहे थे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : कौन है साउथ का यह सुपरस्टार, जिसने 22 साल बाद बदला अपना नाम?

NBK और उर्वशी के डांस पर कैसे कमेंट आए

NBK और उर्वशी के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने NBK को ट्रोल करते हुए लिखा है, "अरे बस कर दादू।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या यार! सच में बुरा लग रहा है देखकर।" एक यूजर ने उर्वशी से सवाल किया है, "ये क्या है मैम...मुझे बहुत बुरा लग रहा है।" एक यूजर ने लिखा है, "बुड्ढा तो ठरकी निकला।" एक यूजर का कमेंट है, "हैरेसमेंट।" एक यूजर का उर्वशी के लिए कमेंट है, "ऐसी क्या मजबूरी थी?" एक यूजर ने NBK पर निशाना साधा है, "बुड्ढा जवान लड़की के साथ जबरदस्ती करता हुआ।"

 

 

यह भी पढ़ें : भरे इवेंट में डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के साइज़ पर उठाया सवाल, सुनते ही भड़क उठे लोग

'डाकू महाराज' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

थामन एस. के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन भारत में 25.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 41.20 करोड़ रुपए हुआ है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल की भी अहम् भूमिका है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Republic Day Parade : देखें Air Show and Flypast का रोमांचक नजारा, आसमान में दिखे करतब
महाकुंभ 2025: अरैल घाट पर मोरारी बापू और स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने फहराया तिरंगा, संतों ने दी सलामी
गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की झांकी में दिखी महाकुंभ को झलक । Republic Day । Mahakumbh 2025
'क्या होगी इससे ज्यादा बेशर्मी...' केजरीवाल ने बताया पूरा कैलकुलेशन, BJP को फिर सुनाया
25 वर्षों से जारी है संतों का अनोखा अभियान, महाकुंभ में भी दिखी भारतीय संन्यासी डंडी परिषद की पहल