भरे इवेंट में डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के साइज़ पर उठाया सवाल, सुनते ही भड़क उठे लोग

Published : Jan 13, 2025, 04:45 PM IST
Trinadha Rao Nakkina Anshu Ambani

सार

तेलुगु फिल्म 'Mazaka' के लॉन्च इवेंट में डायरेक्टर त्रिनधा राव नक्कीना ने एक्ट्रेस अंशु अंबानी के वजन पर विवादित टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोगों ने डायरेक्टर की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर त्रिनधा राव नक्कीना (Trinadha Rao Nakkina) एक्ट्रेस अंशु अंबानी पर विवादित कमेंट कर कंट्रोवर्सी में घिर गए हैं। इंटरनेट पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है। दरअसल, अंशु अंबानी लगभग दो दशक (2004 में आई तमिल फिल्म ‘जय’ के बाद) बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। उनकी कमबैक फिल्म 'Majaka' होगी, जिसका निर्देशन त्रिनधा ने किया है। इसी फिल्म का टीजर हाल ही में लॉन्च किया गया, जिसके इवेंट में रवि तेजा स्टारर 'धमाका' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके त्रिनधा राव नक्कीना भी मौजूद थे।

डायरेक्टर त्रिनधा ने एक्ट्रेस अंशु अंबानी पर क्या कमेंट किया?

त्रिनधा ने अपनी स्पीच तेलुगु में दी और उन्होंने जो अंशु अंबानी पर जो कमेंट किया उसका हिंदी अनुवाद हम आपको बताते हैं। त्रिनधा ने कहा, "मैं अक्सर सोचता था कि यह लड़की कैसी दिखती है। अगर आप नहीं जानते कि वह कैसी दिखती है तो फिल्म Manmadhudu देख लीजिए।" डायरेक्टर ने आगे कहा, "क्या वह अब भी वैसी ही दिखती है? वह अब दुबली हो गई है। मैंने उसे खाना खाने और वजन बढाने के लिए कहा है, क्योंकि तेलुगु सिनेमा में यह पर्याप्त नहीं है। साइज़ बड़ा होना चाहिए। उसमें सुधार हुआ है। आगे भी सुधार होगा।"

यह भी पढ़ें : राम चरण की 'Game Changer' को बड़ा झटका, यहां कैंसिल हुए सुबह के शो!

इंटरनेट यूजर्स ने डायरेक्टर को लगाईं जमकर फटकार

डायरेक्टर की स्पीच की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "त्रिनधा राव नक्कीना का विवादित बयान। घटिया बयान और घटिया मानसिकता। जब वे बात कर रह थे, तब संदीप कृष्णन पूरी तरह असहज थे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "शॉकिंग! Mazaka डायरेक्टर त्रिनधा राव नक्कीना ने हीरोइन अंशु के बारे में विवादित कमेंट दिया। वे बहुत शर्मिंदा महसूस कर रही थीं।"

 

 

यह भी पढ़ें : वो फिल्म, जो 15 दिन में 3 बार हुई रिलीज, कमाई का रिकॉर्ड भी बना डाला!

कब रिलीज होगी अंशु अंबानी की कमबैक फिल्म ‘Mazaka’?

त्रिनधा राव नक्कीना पहले भी विवादों में रह चुके हैं। 2024 में एक इवेंट के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस पायल राधाकृष्ण को तब असहज महसूस कराया था, जब वे उन्हें बार-बार गले लगने के लिए कह रहे थे। जबकि एक्ट्रेस मौखिक रूप से असहमति जताई चुकी थी। बात फिल्म 'Mazaka' की करें तो इसका निर्देशन त्रिनधा राव नक्कीना ने किया है। फिल्म में अंशु अंबानी के अलावा संदीप कृष्ण, ऋतु वर्मा, राव रमेश भी अहम् रोल में नज़र आएंगे। फिल्म 21 फ़रवरी को रिलीज होगी।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड