सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार राम चरण की हालिया रिलीज तेलुगु फिल्म 'गेम चेंजर' पहले दिन 51 करोड़ की धांसू कमाई करने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ गई है। इस बीच इस फिल्म को एक नहीं, बल्कि दो-दो बड़े झटके लगे हैं, जो इसके लिए गरीबी में गीला आटा वाली बात साबित कर रहे हैं। जी हां,फिल्म की रिलीज के दो दिन बाद ही तेलंगाना सरकार ने इसके सुबह ज़ल्दी वाले शो कैंसिल करने का फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार ने वह फैसला भी वापस ले लिया है, जिसमें 16 जनवरी से फिल्म टिकट की कीमत बढ़ाने की इजाज़त दी गई थी।
तेलंगाना सरकार ने क्यों कैंसिल किए 'गेम चेंजर' के सुबह के शो
दरअसल, तेलंगाना हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए थे कि वे थिएटर्स में फिल्मों के सुबह जल्दी वाले शो चलाने की अनुमति ना दें। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 11 जनवरी को फिल्म के सुबह के शो कैंसिल कर दिए हैं। तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव रवि गुप्ता ने शनिवार शाम एक ज्ञापन जारी किया, जिसमें स्पस्ट किया कि जब तक तेलंगाना हाईकोर्ट में सरकार के मॉर्निंग शोज को इजाजत देने के पहले के फैसले के खिलाफ दायर केस में तेलंगाना हाईकोर्ट का फैसला नहीं आता है, तब तक कोर्ट के निर्देशानुसार , पब्लिक इंटरेस्ट, सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह के शो की अनुमति नै दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर Game Changer, 50% गिरी राम चरण की फिल्म की कमाई
तेलंगाना हाईकोर्ट ने 10 जनवरी को दिए थे सरकार को निर्देश
तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस बी. विजयसेन रेड्डी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को एक अंतरिम आदेश जारी किया था, जिसमें सरकार को निर्देश थे कि वे जनता की सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना थिएटर्स में सुबह के शो दिखाने की अनुमति ना दें। यह फैसला उस वक्त लिया गया, जब हाईकोर्ट में जी. भारत राज की उस याचिका पर सुनवाई चल रही थी, जिसमें फिल्मों के शो की टाइमिंग को लेकर सरकार की विरोधाभासी कारवाई को लेकर चिंता जताई गई थी।
यह भी पढ़ें : पलट गया पूरा गेम! जानिए 'Game Changer' देख ऑडियंस ने लिया क्या फैसला
सरकार ने टिकट की कीमत बढ़ाने पर भी रोक लगाई
तेलंगाना सरकार ने अपना वह फैसला भी वापस ले लिया है, जिसमें टिकट की कीमत बढ़ाने की बात की गई थी। यह फैसला 16 जनवरी से लागू होने वाला था। शनिवार को जारी ज्ञापन में राज्य सरकार ने अपने पहले के ज्ञापन का जिक्र किया, जिसमें थिएटर्स में नारकोटिक्स और ड्रग्स के प्रतिकूल प्रभावों और साइबर क्राइम से जुड़े विज्ञापन दिखाने की शर्त के साथ टिकट की कीमत बढ़ाने की इजाजत दी गई थी।