एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) की हालत बॉक्स ऑफिस पर बिगड़ती नजर आ रही है। फिल्म की कमाई बढ़ने के बजाए हर दिन घट रही है। डायरेक्टर एस शंकर की 450 करोड़ के बजट वाली फिल्म का कलेक्शन देख कहा जा रहा है कि फिल्म को अपनी लागत निकालना भी मुश्किल होगा। इसी बीच फिल्म गेम चेंजर का ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। हालांकि, जो आंकड़ा सामने आया है वो काफी चौंकाने वाला है। प्रीडिक्शन के हिसाब से फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ ही कमा पाई, यानी फिल्म को संडे की छुट्टी का भी खास फायदा नहीं मिला।
ये भी पढ़ें...
कौन है वो बदकिस्मत एक्टर, जो 17 साल में दे पाया एक हिट, फिर अचानक हो गया गायब
राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया। फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई घट गई और 21.6 करोड का ही बिजनेस हुआ। वहीं, संडे यानी तीसरे दिन तो फिल्म का और बुरा हाल रहा। मूवी 17 करोड़ ही कमा पाई। तीन दिन में फिल्म 89.60 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। इस हिसाब से फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई। वहीं, फिल्म ने तेलुगु में 61.75 करोड़, तमिल में 5.02 करोड़, हिंदी में 22.5 करोड़, कन्नड़ में 0.3 करोड़ और मलयालम में 0.03 करोड़ ही कमा पाई है।
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को कार्तिक सुब्बराव ने लिखा है। ये उनकी 15वीं फिल्म है। वहीं, डायरेक्शन की कमाल एक शंकर ने संभाली, जो रोबोट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। फिल्म एक पॉलीटिकल ड्रामा है, जिसमें राम चरण डबल रोल में है और उनके साथ कियारा आडवाणी और अंजली लीड रोल में है।
ये भी पढ़ें...
वो हसीना, जिसने TV पर पहली बार दिया इंटीमेट सीन, 17 मिनट किया लिपलॉक
बैकलेस टॉप-जीन्स में इस हसीना ने मारे पोज, देखने वालों की बढ़ी धड़कन