दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर Game Changer, 50% गिरी राम चरण की फिल्म की कमाई

Published : Jan 12, 2025, 08:02 AM IST
film game changer day 2 collection at box office

सार

राम चरण की गेम चेंजर की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट, केवल 21.5 करोड़ का कलेक्शन। क्या फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी? जानने के लिए पढ़ें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की आंधी कमाई के मामले में जारी है तो दूसरी तरफ राम चरण की गेम चेंजर का बुरा हाल है। डायरेक्टर एस शंकर की फिल्म गेम चेंजर ( Game Changer) का दूसरे दिन का कमाई का आंकड़ सामने आ गया है। जो आंकड़ा सामने आया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत खस्ता है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन 50 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म की कमाई 57.84 प्रतिशत गिरी है। आपको बता दें कि दूसरे दिन फिल्म ने 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया।

ये भी पढ़ें...

हीरो से भी ज्यादा अकड़ वाला विलेन, जो मुंहमांगी फीस न मिले तो छोड़ देता था मूवी

राम चरण की गेम चेंजर का कलेक्शन

साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर सालों के इंतजार के बाद रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज डेट कई बार टालने के बाद इसे 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने दूसरे 21.5 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन फिल्म ने तेलुगु में 12.70 करोड़, हिंदी में 7 करोड़ और तमिल में 1.7 करोड़ और मलयालम भाषा में 10 लाख कमाए है। वहीं, मूवी का टोटल कलेक्शन 72.5 करोड़ हो गया। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म को रविवार को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। अगर ऐसा रहा तो मूवी तीसरे दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

दुनियाभर में कितना रहा गेम चेंजर का कलेक्शन

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है। फिल्म ने 180 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि एस शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गेम चेंजर का बजट 450 करोड़ है और ये एक पोलिटिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में एक साथ रिलीज किया गया है। फिल्म में राम चरण डबल रोल में हैं। राम चरण के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजली, तेजा, एस जे सूर्या, नासर, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर और मुरली शर्मा लीड रोल में है।

ये भी पढ़ें...

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 40+ ये 8 हीरोइन, चौथी वाली को पहचानना मुश्किल

55+ में चाहिए माधुरी दीक्षित सी फिटनेस, 5 तरीकों को फॉलो कर हो जाए Fit

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

साउथ के फेमस एक्टर ने की खुदकुशी, 30 साल में छोड़ी दुनिया, इंडस्ट्री और फैंस में पसरा मातम
Akhanda 2 की 5 हीरोइन, सब NBK से 48 साल तक छोटी, जो मां बनी उसकी उम्र भी 6 साल कम