पुष्पा 2 वाला नहीं दिखा जलवा, फिर भी राम चरण की Game Changer ने की तगड़ी कमाई

Published : Jan 11, 2025, 08:04 AM IST
film game changer day 1 box office collection

सार

राम चरण की 'गेम चेंजर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म 6 साल बाद राम चरण की सोलो रिलीज़ है और इसे एस शंकर ने निर्देशित किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म के पहले दिन कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। हालांकि, जो आंकड़े सामने आए है, उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि राम चरण की फिल्म अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 वाला जलवा नहीं दिखा पाई, लेकिन फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। आपको बता दें कि डायरेक्टर एस शंकर ( S Shankar) ने फिल्म गेम चेंजर को 450 करोड़ के बजट में तैयार किया है। गेम चेंजर एक एक्शन-थ्रिलर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म में राम चरण का डबल रोल हैं।

राम चरण की गेम चेंजर का पहले दिन का कलेक्शन

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी मारी है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ का बिजनेस किया। बता दें कि फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है। फिल्म ने तेलुगु में सबसे ज्यादा कमाई 42 करोड़ की कमाई की। वहीं तमिल में 2.1 करोड़, हिंदी में 7 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड़ और मलयालम में 0.05 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि फिल्म तकरीबन 6 साल बाद रिलीज हुई।

ये भी पढ़ें...

वो हीरोइन, जिसने मौत को दी मात, 29 दिन रही कोमा में, 3 साल बाद लौटी याददाश्त

6 साल बाद रिलीज हुई राम चरण की सोलो फिल्म

आपको बता दें कि राम चरण 6 साल बाद किसी सोलो फिल्म में नजर आए। 2019 में उनकी सोलो फिल्म विनय विद्या राम रिलीज हुई थी, जिसके डायरेक्टर बोयापति श्रीनु थे। गेम चेंजर से पहले राम चरण एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1388 करोड़ कमाए थे। एस शंकर की फिल्म गेम चेंजर में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजली, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

Game Changer के गानों का बजट इतना कि बन जाए Stree 2 जैसी पूरी फिल्म!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

साउथ के फेमस एक्टर ने की खुदकुशी, 30 साल में छोड़ी दुनिया, इंडस्ट्री और फैंस में पसरा मातम
Akhanda 2 की 5 हीरोइन, सब NBK से 48 साल तक छोटी, जो मां बनी उसकी उम्र भी 6 साल कम