Pushpa 2 Reloaded प्रोमो: धमाल है 20 मिनट का फुटेज, अल्लू अर्जुन ने दिखाए तेवर

Published : Jan 13, 2025, 11:13 AM IST
allu arjun shares promo reloaded version of pushpa 2

सार

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अब रीलोडेड वर्जन में धमाल मचाने आ रही है! 20 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज और नए डायलॉग के साथ, फिल्म 17 जनवरी से सिनेमाघरों में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का गदर अभी भी कम नहीं हुआ है। फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर दबाकर कमाई कर रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है। खबरों की मानें तो पुष्पा 2 की आंधी बॉक्स ऑफिस पर और तेज होने वाली है। दरअसल, मेकर्स ने फिल्म में एक्ट्रा 20 मिनट का फुटेज जोड़ने का प्लान बनाया है। वहीं, अल्लू अर्जुन ने रीलोडेड वर्जन का प्रोमो भी शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैन्स की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। इसे देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

 

 

अल्लू अर्जुन ने शेयर किया पुष्पा 2 रीलोडेड प्रोमो

अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुष्पा 2 के रीलोडेड वर्जन का प्रोमो शेयर किया और बताया कि ये कब से फिल्म में देखने मिलेगा। सामने आए वीडियो में अल्लू अर्जुन और ज्यादा खूंखार रूप में नजर आ रहे हैं। 25 सेकंड के वीडियो में अल्लू अर्जुन का एक डायलॉग सुनाई दे रहा है। वे बोले- अगर मैं बोलूं कि ये शर्ट पीला है तो भरोसा रखो कि ये शर्ट पीला है। इसके बाद उनके बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं। प्रोमो में ताबड़तोड़ एक्शन दिखाया गया है। साथ ही ये भी बताया कि रीलोडेड वर्जन 17 जनवरी से सिनेमाघरों में देखने मिलेगा।

पुष्पा 2 को मिला शानदार रिस्पॉन्स

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर हिलाकर रख दिया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 164 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, पहले वीकेंड फिल्म की कमाई 725.8 करोड़ रही। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक 1220.50 करोड़ तक कमा लिए है। फिल्म ने अपने 39वें दिन 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगदीश प्रताप बंडारी, सुनील वर्मा, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश और अजय घोष लीड रोल में है।

ये भी पढ़ें...

कौन है वो बदकिस्मत एक्टर, जो 17 साल में दे पाया एक हिट, फिर अचानक हो गया गायब

वो हसीना, जिसने TV पर पहली बार दिया इंटीमेट सीन, 17 मिनट किया लिपलॉक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी