
एंटरटेनमेंट डेस्क । Indian 2 Twitter Review : कमल हासन ( Kamal Haasan) स्टारर इंडियन 2 थिएटर में 12 जुलाई को रिलीज़ हो गई है। एस शंकर ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। ये फिल्म साल 1996 में रिलीज़ हुई इंडियन ( हिंदी में- हिंदुस्तानी नाम से रिलीज़ ) मूवी का सीक्वल है। लोगों के ज़ेहन में अब तक सेनापति का किरदार जिंदा है, वहीं इस मूवी में भी सेनापति को फिर उसी रूप, रंग ढंग में दिखाया गया है। कमल हासन के लुक और उनकी एक्टिंग पर कभी किसी को शक नहीं रहा है। इंडियन 2 के शुरुआती 20 मिनट तक दर्शक आंखें पर्दे से हटा नहीं पाए। इसके बाद के कुछ सीक्वेंस उबाऊ थे। जहां दर्शक भी बगले झांकते रहे ।
यंग जनरेशन को चाहिए कुछ और ट्विस्ट
इंडियन मूवी तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई इस फिल्म को लेकर नेटिज़न्स के रिएक्शन भी आना शुरु हो गए हैं। फिल्म को अब तक मिक्सड रिएक्शन मिले हैं। सेनापति के किरदार में कमल हासन के परफॉरमेंस की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि कहानी को पुराना बताया गया है। इसमें कोई बहुत बड़ा चेंज नहीं किया गया है। मौजूदा हालातों के से मैच ना होने की वजह से यंग जनरेशन को इंडियन 2 कहीं- कहीं उबाऊ भी लगती है। एक नज़र डालते हैं एक्स ( पूर्व ट्विटर ) रिएक्शन पर ।
इंडियन 2 को बताया थकाऊ मूवी
एक यूजर ने लिखा, "#इंडियन2 एक ओल्ड और बोरिंग फिल्म है। हालांकि इसका मैसेज एकदम क्लियरकट है। लेकिन डायरेक्टर ने फिल्म को थकाऊ बना दिया है। इसमें कहीं भी एक्साइटमेंट नज़र नहीं आता है। सब कुछ आर्टीफीशियल सा लगता है। फिल्म नाटक की तरह आगे बढती है।
एक अन्य ने शख्स ने एक्स पर लिखा, "ये बहुत पुरानी स्टाइल का मूवी दिख रहा है। इसमें कहीं कोई क्रिएटविटी नज़र नहीं आती है। खराब मेकअप और सबसे बुरी बात कि इसमें डायलॉग ही समझ नहीं आ रहे हैं। कुछ सीन में कमल हासन ने अपने दम पर इसे बेस्ट बनाया है। इस यूजर को क्लाइमेक्स भी अच्छा नहीं लगा है।
एक अन्य शख्स ने भी फिल्म को आउटडेटेड बताया है।
कमल हासन के फैंस को पसंद आई इंडियन 2
एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, "लगता है विंटेज शंकर सर फॉर्म में लौट आए हैं। क्रिस्पर एडिटिंग ने भी शानदार काम किया होगा। बीते कुछ सालों में ये उनकी बेस्ट मूवी हो सकती है।
ये भी पढ़ें -
यश की KGF 3 पर आया BIG UPDATE, लेकिन साथ में एक धमाकेदार ट्विस्ट भी, जानें क्या