यश की KGF 3 पर आया BIG UPDATE, लेकिन साथ में एक धमाकेदार ट्विस्ट भी, जानें क्या

Published : Jul 06, 2024, 04:31 PM IST
Yash Upcoming Film KGF 3 Big Update

सार

Yash Upcoming Film KGF 3 Big Update. साउथ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ 3 से जुड़ी एक धांसू अपडेट सामने आ रही है। फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को कुछ जानकरियां सामने आई है। हालांकि, साथ में फैन्स को निराश करने वाली खबर भी आई हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्मों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता हैं। उनकी 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में केजीएफ चैप्टर 1 (K.G.F: Chapter 1) और केजीएफ चैप्टर 2 (K.G.F: Chapter 2) के बाद तो यश का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया हैं। इसी क्रेज को बढ़ते हुए उनकी अपकमिंग फिल्म केजीएफ 3 (KGF 3) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि यश की केजीएफ 2 के क्लाइमैक्स में रॉकी भाई का जहाज डूब जाता है और इसके तीसरे पार्ट का अनाउंसमेंट किया जाता है। अब दर्शकों के मन में फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर कई सारे सवाल हैं।

कब शुरू होगी KGF 3 की शूटिंग

हर कोई यश की फिल्म KGF 3 की रिलीज का इंतजार कर रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फैन्स को अभी इस मूवी का और इंतजार करना होगा। डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रोडक्शन हाउस होम्बाले फिल्म्स ने केजीएफ 3 को लेकर अपडेट जारी किया है। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रशांत नील ने बताया कि फिल्म KGF 3 बनेगी इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट तकरीबन तैयार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म के डायरेक्टर वो होंगे या कोई और, यह बात अभी क्लियर नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह बात कन्फर्म की कि फिल्म में लीड हीरो यश ही होंगे।

कब शुरू होगी केजीएफ 3 की शूटिंग

डायरेक्टर प्रशांत नील ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस की तरफ अभी कोई सिग्नल नहीं मिला है कि फिल्म केजीएफ 3 की शूटिंग कब शुरू होगी। उन्होंने यह भी बताया कि वे प्रभास के साथ फिल्म सलार 2 की शूटिंग अगस्त में शुरू कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2025 तक खत्म होगी। इसके बाद केजीएफ 3 पर काम शुरू हो सकता है।

केजीएफ के दोनों पार्ट रहे ब्लॉकबस्टर

आपको बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ 1 साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर किया था। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर 2022 में आई केजीएफ 2 ने तो बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। 100 करोड़ में बनी फिल्म ने 1250 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे पोर्ट में संजय दत्त विलेन बने थे।

ये भी पढ़ें...

मेरे घाव.. कीमोथेरेपी के बाद हिना खान का पहली फोटो, हिम्मत देख सभी दंग

आखिर असल जिंदगी में क्या काम करते हैं Bigg Boss OTT 3 के कंटेस्टेंट्स?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी