Kalki 2898 AD की धुआंधार कमाई के बीच प्रभास के फैन्स को Good News, Salaar 2 पर आई बड़ी अपडेट

Published : Jul 03, 2024, 08:03 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 08:07 PM IST
Salaar 2 Shooting Start Without Prabhas

सार

प्रभास स्टारर 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' 2023 में रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड 617.75 करोड़ रुपए कमाए थे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'Kalki 2898 AD' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड लगभग 610 करोड़ रुपए कमा चुकी है। इस बीच उनकी अगली फिल्म को लेकर अपडेट सामने आ गई है। हम बात कर रहे हैं 2023 में रिलीज हुई 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' के दूसरे पार्ट 'सलार पार्ट 2: शौर्यांग पर्व' की। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर प्रशांत नील और सुपरस्टार प्रभास ने इस फिल्म की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है। पहले यह फिल्म जून में फ्लोर पर आने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने प्लान बदल दिया।

कब फ्लोर पर आएगी प्रभास की 'सलार 2'

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रभास की 'सलार पार्ट 2 : शौर्यांग पर्व' 10 अगस्त से फ्लोर पर आएगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का 15 दिन का शेड्यूल हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी में कंप्लीट किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि प्रशांत नील पहले ही प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ दूसरे पार्ट की 20 फीसदी शूटिंग कर चुके हैं। रामोजी फिल्मसिटी में एक स्टैंडिंग सेट है और सलार 2 की जर्नी इस सेट पर एक शेड्यूल के साथ शुरू होती है। रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से खुलासा किया गया है कि पहले यह शेड्यूल जून में शुरू होने वाला था। लेकिन बारिश और डेट्स के इश्यूज के चलते इसे कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ाना पड़ा।

8 महीने तक चलेगी 'सलार 2' की शूटिंग

रिपोर्ट में लिखा है कि अगस्त में शुरू होकर 'सलार 2' की शूटिंग महीने में कंप्लीट की जाएगी। इसके पीछे की वजह यह है कि मेकर्स इसे 2025 के अंत तक रिलीज करना चाहते हैं।इस बीच खबर यह भी है कि प्रशांत नील को 2024 और 2025 में दो फिल्मों की शूटिंग पूरी करनी है। इनमें से एक प्रभास स्टारर 'सलार 2' है और दूसरी जूनियर एनटीआर स्टारर 'ड्रैगन'। उन्होंने दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को दावा किया है कि वे इनकी शूटिंग पहले से तय टाइमलाइन में ही करेंगे। उन्होंने दोनों फिल्मों के लिए शेड्यूल तय कर लिए हैं और उन्हें यकीन है कि दोनों स्टार्स के साथ उनकी जर्नी सहज रहेगी।

प्रभास भी एक अन्य फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार

इधर, प्रभास भी एक अन्य फिल्म की शूटिंग 2024 के अंत में शुरू करेंगे। यह फिल्म है डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही 'स्प्रिट'। अब देखना यह है कि प्रभास और प्रशांत नील अपने शेड्यूल्स के बीच कैसे तालमेल बिठाते हैं।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान की ये 3 फ़िल्में देख रो पड़ती है Isha Ambani, खुद किया खुलासा

देश की सबसे महंगी फिल्म के विलेन का खुलासा! इनसे भिड़ेंगे महेश बाबू?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी