खबर वायरल: क्या थलापति विजय अपनी आखिरी फिल्म में इस हीरोइन संग फरमाएंगे इश्क?

Thalapathy Vijay Final Movie. साउथ स्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म जो 2025 में रिलीज होगी को लेकर एक हंगामेदार खबर सामने आ रही है। बताया जा रहे है कि उनकी फिल्म थलापित 69 में सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल प्ले करेंगी। फिल्म का नाम जल्दी फाइनल होगा।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क.राजनीति में एंट्री करने से पहले थलपति विजय (Thalapathy Vijay)अपनी आखिरी फिल्म में एक्टिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विजय की आखिरी मूवी को लेकर अक्सर ताजा जानकारियां सामने आती रहती है। इसी बीच एक शानदार खबर सामने आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की लास्ट मूवी की लीड एक्ट्रेस को लेकर खबर वायरल हो रही है। बताया जा रहा कि फिल्म में विजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लीड रोल कर सकती है। हालांकि, सामंथा के नाम पर मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

The Greatest Of All Time पर काम कर रहे थलापति विजय

Latest Videos

थलपति विजय फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 5 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का काम अंतिम चरण में चल रहा है। वहीं, विजय अपने करियर की 69वीं और कथित तौर पर आखिरी फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू करेंगे। लेट्स सिनेमा की एक रिपोर्ट की मानें तो विजय की फिल्म का नाम फिलहाल थलापति 69 रखा है। एच विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर भी टीम में शामिल होंगे। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा कि केवीएन प्रोडक्शंस इस प्रोजेक्ट को फाइनेंशियली सपोर्ट करेगा जो यश की फिल्म टॉक्सिक का भी सपोर्ट कर रहा है।।

कैसी होगी विजय की फिल्म थलापति 69

विजय की फिल्म थलापति 69 के बारे में काफी समय से चर्चा चल रही है। कहा जा रहा कि थलपति विजय के लीड रोल वाली यह फिल्म एक पॉलिटिकल जोनर होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि दर्शक एक बार फिर थलापति विजय और सामंथा रुथ प्रभु को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित है। इससे पहले दोनों 3 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने काथी, थेरी और मर्सेल में साथ काम किया है।

ये भी पढ़ें...

Kalki 2898 AD ने दोहराया KGF 2-RRR वाला कारनामा, पर NO. 1 बनने से चूकी

SRK की इन 2 धांसू मूवीज का तोड़ा Kalki ने रिकॉर्ड, पर 1 मामले में पीछे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts