खबर वायरल: क्या थलापति विजय अपनी आखिरी फिल्म में इस हीरोइन संग फरमाएंगे इश्क?

Published : Jul 01, 2024, 04:01 PM IST
Thalapathy Vijay Final Movie

सार

Thalapathy Vijay Final Movie. साउथ स्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म जो 2025 में रिलीज होगी को लेकर एक हंगामेदार खबर सामने आ रही है। बताया जा रहे है कि उनकी फिल्म थलापित 69 में सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल प्ले करेंगी। फिल्म का नाम जल्दी फाइनल होगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.राजनीति में एंट्री करने से पहले थलपति विजय (Thalapathy Vijay)अपनी आखिरी फिल्म में एक्टिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विजय की आखिरी मूवी को लेकर अक्सर ताजा जानकारियां सामने आती रहती है। इसी बीच एक शानदार खबर सामने आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की लास्ट मूवी की लीड एक्ट्रेस को लेकर खबर वायरल हो रही है। बताया जा रहा कि फिल्म में विजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लीड रोल कर सकती है। हालांकि, सामंथा के नाम पर मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

The Greatest Of All Time पर काम कर रहे थलापति विजय

थलपति विजय फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 5 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का काम अंतिम चरण में चल रहा है। वहीं, विजय अपने करियर की 69वीं और कथित तौर पर आखिरी फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू करेंगे। लेट्स सिनेमा की एक रिपोर्ट की मानें तो विजय की फिल्म का नाम फिलहाल थलापति 69 रखा है। एच विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर भी टीम में शामिल होंगे। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा कि केवीएन प्रोडक्शंस इस प्रोजेक्ट को फाइनेंशियली सपोर्ट करेगा जो यश की फिल्म टॉक्सिक का भी सपोर्ट कर रहा है।।

कैसी होगी विजय की फिल्म थलापति 69

विजय की फिल्म थलापति 69 के बारे में काफी समय से चर्चा चल रही है। कहा जा रहा कि थलपति विजय के लीड रोल वाली यह फिल्म एक पॉलिटिकल जोनर होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि दर्शक एक बार फिर थलापति विजय और सामंथा रुथ प्रभु को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित है। इससे पहले दोनों 3 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने काथी, थेरी और मर्सेल में साथ काम किया है।

  • थलापति विजय आखिरी बार 2023 में आई फिल्म लियो में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा लीड रोल में थे। लोकेश  कनगराज की इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

ये भी पढ़ें...

Kalki 2898 AD ने दोहराया KGF 2-RRR वाला कारनामा, पर NO. 1 बनने से चूकी

SRK की इन 2 धांसू मूवीज का तोड़ा Kalki ने रिकॉर्ड, पर 1 मामले में पीछे

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी