Kalki 2898 AD Sequel. प्रभास-दीपिका पादुकोण की कल्कि 2898 एडी रिलीज के साथ सिनेमाघरों में धमाल मच रही है। इसी बीच फिल्म के सीक्वल को लेकर धांसू खबर सामने आ रही है। कहा जा है कि सीक्वल का 60 फीसदी हिस्सा शूट हो चुका है पर रिलीज डेट पर पेंच फंसा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) सिनेमाघरों में धमाल कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिन के अंदर इंडिया में 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने तीसरे 100 करोड़ कमाए यानी 3 दिन में फिल्म 398.5 करोड़ के पार हो गई हैं। इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त (Ashwini Dutt) ने इसके सीक्वेल को लेकर धमाका करने वाला अपडेट शेयर किया है। अश्विनी ने बताया कि फिल्म के सीक्वल का 60 फीसदी हिस्सा शूट हो चुका है।
Kalki 2898 AD के साथ शूट हुआ सीक्वल भी
प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त ने फिल्म Kalki 2898 AD के सीक्वल को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि सीक्वल का लगभग 60% हिस्सा पहले पार्ट के शूट के साथ ही पूरा हो चुका है। प्रोडक्शन टीम ने कई खास सीन्स को सफलतापूर्वक शूट किया। हालांकि, उन्होंने बताया कि सीक्वल के मेजर पार्ट की शूट करना अभी बाकी है और इसमें समय लग सकता है। यहीं वजह है कि मेकर्स सीक्वल की रिलीज डेट रिवील नहीं कर पा रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म के सीक्वल में भी Kalki 2898 AD की लीड स्टार कास्ट यानी अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास ही नजर आएंगे।
Kalki 2898 AD का कलेक्शन
फिल्म Kalki 2898 AD के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ रही है। 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म Kalki 2898 AD ने तीन दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 95.3 करोड़ तो दूसरे दिन 57.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं, फिल्म ने तीसरे दिन 67.1 करोड़ की कमाई की। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने 2 दिन में 298.5 करोड़ कमा लिए थे। वहीं, sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। इस हिसाब से फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में 398.5 करोड़ का बिजनेस किया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रविवार छुट्टी के दिन फिल्म को जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि ओपनिंग वीकएंड पर Kalki 2898 AD ग्लोबल लेवल पर 500 करोड़ का आंकड़ छू सकती है।
ये भी पढ़ें...
जवान-एनिमल-कल्कि, तीनों 3 दिन में 200Cr+, पर प्रभास की मूवी ऐसे NO.1
31 दिन, 12 फिल्में, जुलाई में इन 4 STARS की मूवी का सबसे ज्यादा इंतजार