रजनीकांत की फिल्म '2.0' में विलेन क्यों नहीं बने कमल हासन? सुपरस्टार ने खुद बताई वजह

69 साल के कमल हासन प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' में बतौर विलेन नज़र आ रहे हैं। उनकी अगली फिल्म 'इंडियन 2' 12 जुलाई को रिलीज होगी। इस बीच कमल हासन ने एक इंटरव्यू दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' हाल ही में रिलीज हुई है और इसी बीच वे अपनी अगली फिल्म 'इंडियन 2' के प्रमोशन में लग गए हैं। 'इंडियन 2' का निर्देशन एस. शंकर ने किया है, जिनके साथ कमल हासन पहले इसी फिल्म का पहला पार्ट 'इंडियन' कर चुके हैं, जो 1996 में रिलीज हुई थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने उनके साथ दो अन्य फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए। हम बात कर रहे हैं रजनीकांत स्टारर 'रोबोट' और '2.0' की। एक हालिया बातचीत में कमल हासन ने ये दोनों फ़िल्में ठुकराने की वजह बताई है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों कमल हासन ने इन दोनों में फिल्मों में काम नहीं किया...

कमल हासन ने क्यों नहीं दिखाया 'रोबोट' करने में इंटरेस्ट?

Latest Videos

कमल हासन ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि 'रोबोट' के लिए उनका लुक टेस्ट हो चुका था। बावजूद इसके वे इस प्रोजेक्ट के साथ आगे नहीं बढ़े। बकौल हासन, "आई-रोबित एक अंग्रेजी नॉबेल था और हम (कमल हासन, शंकर और राइटर सुजाता) अलग-अलग आइडियाज पर बात करत रहे थे। सुजाता ने सोचा कि यह मुझे करना चाहिए, इसलिए मुझे लुक टेस्ट ट्राय करने चाहिए। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री कॉम्प्लिकेटेड है, जहां मेरा मेहनताना, मेरी डेट्स, मेरा वक्त और उस वक्त के जटिल व्यावसायिक समीकरण शामिल थे। इसलिए उस वक्त मैं इसे करने में उत्सुक नहीं था। इस वजह से मैंने इसे छोड़ दिया। मेरे दोस्त शंकर ने सही समय पर इसे ले लिया और एक बड़ी सफलता हासिल की। यह इतना ही आसान है। एक आइडिया आइडिया ही होता है। कोई भी इसे वक्त पर चुन सकता है और इसका फायदा उठा सकता है।"

कमल हासन ने क्यों ठुकराया था '2.0' में पक्षीराजन का रोल?

कमल हासन को शंकर ने उन्हें '2.0' में पक्षीराजन का रोल भी ऑफर किया था, जो बाद में अक्षय कुमार ने किया था। हासन से हालिया इंटरव्यू में जब यह रोल ठुकराने की वजह पूछी गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैंने शंकर को कहा कि मैं अभी कुछ समय और हीरो ही रहना चाहता हूं।" कमल हासन ने इसी बातचीत में आगे कहा कि वे 10 साल में एक बार रजनीकांत से मिलते हैं और हमेशा साथ में एक फिल्म करने के बारे में चर्चा करते हैं।"

12 जुलाई को रिलीज हो रही कमल हासन की 'इंडियन 2'

हालिया रिलीज 'कल्कि 2898 AD' में कमल हासन विलेन सुप्रीम यास्किन के रोल में नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म दो दिन में वर्ल्डवाइड 298.5 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं और अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने भी इसमें अहम् किरदार निभाए हैं।कमल हासन की नई फिल्म 'इंडियन 2' 12 जुलाई को रिलीज होगी, जिसमें सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और ब्रह्मानंदम जैसे स्टार्स की भी अहम् भूमिका है।

और पढ़ें….

Kalki 2898 AD के सबसे महंगे हीरो प्रभास नहीं! जानिए किसने दी कड़ी टक्कर

12 बड़ी फ़िल्में, 5 क्लैश, अगले 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा कोहराम!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस