
एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' हाल ही में रिलीज हुई है और इसी बीच वे अपनी अगली फिल्म 'इंडियन 2' के प्रमोशन में लग गए हैं। 'इंडियन 2' का निर्देशन एस. शंकर ने किया है, जिनके साथ कमल हासन पहले इसी फिल्म का पहला पार्ट 'इंडियन' कर चुके हैं, जो 1996 में रिलीज हुई थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने उनके साथ दो अन्य फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए। हम बात कर रहे हैं रजनीकांत स्टारर 'रोबोट' और '2.0' की। एक हालिया बातचीत में कमल हासन ने ये दोनों फ़िल्में ठुकराने की वजह बताई है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों कमल हासन ने इन दोनों में फिल्मों में काम नहीं किया...
कमल हासन ने क्यों नहीं दिखाया 'रोबोट' करने में इंटरेस्ट?
कमल हासन ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि 'रोबोट' के लिए उनका लुक टेस्ट हो चुका था। बावजूद इसके वे इस प्रोजेक्ट के साथ आगे नहीं बढ़े। बकौल हासन, "आई-रोबित एक अंग्रेजी नॉबेल था और हम (कमल हासन, शंकर और राइटर सुजाता) अलग-अलग आइडियाज पर बात करत रहे थे। सुजाता ने सोचा कि यह मुझे करना चाहिए, इसलिए मुझे लुक टेस्ट ट्राय करने चाहिए। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री कॉम्प्लिकेटेड है, जहां मेरा मेहनताना, मेरी डेट्स, मेरा वक्त और उस वक्त के जटिल व्यावसायिक समीकरण शामिल थे। इसलिए उस वक्त मैं इसे करने में उत्सुक नहीं था। इस वजह से मैंने इसे छोड़ दिया। मेरे दोस्त शंकर ने सही समय पर इसे ले लिया और एक बड़ी सफलता हासिल की। यह इतना ही आसान है। एक आइडिया आइडिया ही होता है। कोई भी इसे वक्त पर चुन सकता है और इसका फायदा उठा सकता है।"
कमल हासन ने क्यों ठुकराया था '2.0' में पक्षीराजन का रोल?
कमल हासन को शंकर ने उन्हें '2.0' में पक्षीराजन का रोल भी ऑफर किया था, जो बाद में अक्षय कुमार ने किया था। हासन से हालिया इंटरव्यू में जब यह रोल ठुकराने की वजह पूछी गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैंने शंकर को कहा कि मैं अभी कुछ समय और हीरो ही रहना चाहता हूं।" कमल हासन ने इसी बातचीत में आगे कहा कि वे 10 साल में एक बार रजनीकांत से मिलते हैं और हमेशा साथ में एक फिल्म करने के बारे में चर्चा करते हैं।"
12 जुलाई को रिलीज हो रही कमल हासन की 'इंडियन 2'
हालिया रिलीज 'कल्कि 2898 AD' में कमल हासन विलेन सुप्रीम यास्किन के रोल में नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म दो दिन में वर्ल्डवाइड 298.5 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं और अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने भी इसमें अहम् किरदार निभाए हैं।कमल हासन की नई फिल्म 'इंडियन 2' 12 जुलाई को रिलीज होगी, जिसमें सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और ब्रह्मानंदम जैसे स्टार्स की भी अहम् भूमिका है।
और पढ़ें….
Kalki 2898 AD के सबसे महंगे हीरो प्रभास नहीं! जानिए किसने दी कड़ी टक्कर
12 बड़ी फ़िल्में, 5 क्लैश, अगले 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा कोहराम!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।