दुबई की बहू बनेंगी साउथ एक्ट्रेस सुनैना, यूट्यूबर खालिद अल अमेरी से की सगाई!

Published : Jul 01, 2024, 05:59 PM IST
Tamil Actress Sunaina Wedding

सार

35 साल की सुनैना पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वे मूल रूप से तमिल फिल्मों की हीरोइन हैं। लेकिन उन्होंने तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फ़िल्में भी की हैं।अब उनकी सगाई की चर्चा तेजी से मीडिया में हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल एक्ट्रेस सुनैना ने दुबई बेस्ड यूट्यूबर खालिद अल अमेरी से सगाई कर ली है। रिपोर्ट्स में यह दावा हाल ही वायरल हुई उनकी एक फोटो के आधार पर किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कपल की सगाई पिछले महीने यानी जून में हो चुकी है। दरअसल, 5 जून को सुनैना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दो हाथ एक-दूसरे को थामे नज़र आ रहे थे। इनमें एक हाथ सुनैना का था और दूसरा किसी आदमी का। तस्वीर के साथ सुनैना ने लॉक इमोजी भी शेयर की थी। लेकिन उन्होंने अपने मंगेतर के नाम का खुलासा नहीं किया था।

 

 

5 जून को सुनैना द्वारा शेयर की गई पोस्ट खालिद अल अमेरी ने लाइक किया था। वहीं, 26 जून को खालिद ने वही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की, जिसमें लड़की की उंगली में हीरे की अंगूठी नज़र आ रही थी। इसके बाद लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि सुनैना और खालिद ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया है।

 

 

खालिद अल अमेरी की पहली पत्नी ने की तलाक की पुष्टि

1 जुलाई को खालिद अल अमेरी की पहली पत्नी सलमा मोहम्मद ने इस बात की पुष्टि की कि उनका तलाक हो चुका है। उन्होंने नूर अलदीन अलयूसुफ़ के यूट्यूब चैनल पर बताया कि उनका और खालिद का तलाक इसी साल 14 फ़रवरी हुआ। बता दें कि खालिद अल अमेरी और उनकी पूर्व बीवी सलमा मोहम्मद मिडिल ईस्ट के सबसे पॉपुलर इन्फ्लुएंसर कपल्स में गिने जाते थे। दोनों की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मिलियंस में फॉलोअर्स हैं। खालिद ने स्टेनफोर्ड से ग्रैजुएशन किया है।

हाल ही इंस्पेक्टर ऋषि में दिखी थीं 35 साल की सुनैना

बात सुनैना की करें तो उन्हें तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है। 2008 में तमिल फिल्म Kadhalil Vizhunthen से उन्होंने डेब्यू किया था, जिसके लीड हीरो नकुल हैं। उन्हें इसी साल मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर इंस्पेक्टर ऋषि में भी देखा गया था।

और पढ़ें…

500 CR+ कमाने वाली 22 फ़िल्में, KALKI 2898 AD के लिए 6 मूवी असली चुनौती

ब्रेकअप की ख़बरों के बीच अर्जुन कपूर की पोस्ट, लिखा- अफ़सोस के दर्द से..

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी