कमल हासन की Indian 2 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानिए कितने घंटे की है फिल्म?

Published : Jul 05, 2024, 06:10 PM IST
Indian 2 Kamal Haasan

सार

पिछली बार 'कल्कि 2898 AD' में विलेन सुप्रीम यास्किन के रोल में नज़र आए कमल हासन अब हीरो बनकर बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। उनकी फिल्म इंडियन 2' 12 जुलाई को रिलीज होगी। CBFC ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर एस. शंकर की अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC की कैंची चल गई है। फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है। लेकिन इसके साथ ही CBFC ने इसमें कई बदलाव की सलाह दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कमल हासन स्टारर 'इंडियन 2' में तमिल और अंग्रेजी के 7 अपशब्दों को बदलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा 5 अन्य बदलाव CBFC ने इस फिल्म में करवाए हैं। इनमें स्मोकिंग का स्टैटिक डिस्क्लेमर भी शामिल है। CBFC ने इस डिस्क्लेमर का आकार बढ़ाने के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि यह व्हाइट पट्टी पर होना चाहिए और इसके अक्षर काले और मोटे अक्षरों में हो।

'इंडियन 2' में CBFC ने ये बदलाव भी कराए

CBFC ने 'इंडियन 2' के मेकर्स को फिल्म में इस्तेमाल हुए ब्राइब मार्केट (रिश्वत बाज़ार) के लेबल को हटाने को कहा है। सीन विशेष में अंग प्रदर्शन को ब्लर करने और कुछ सीन्स में इंडियन, डर्टी इंडियन और F**k जैसे शब्दों को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा मेकर्स को फिल्म में इस्तेमाल किए गए कॉपीराइट कंटेंट के लिए NOC देने की जरूरत थी, जो वे पहले ही उपलब्ध करा चुके थे।

कितने घंटे की है कमल हासन की 'इंडियन 2'

लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे यह पता भी चला है कि इस फिल्म का टोटल रनटाइम 3 घंटे का होगा। फिल्म में सभी जरूरी बदलाओं के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे 12 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगु में पूरे भारत में रिलीज करने की मंजूरी दे दी है।

1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है 'इंडियन 2'

'इंडियन 2' 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियन' की सीक्वल है। एस.शंकर ने पहले पार्ट की तरह ही इस पार्ट को भी डायरेक्ट किया है और पिछले पार्ट की तरह कमल हासन इस फिल्म में लीड रोल में हैं। कमल हासन के अलावा फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, प्रिया भवानी शंकर, जैसन लैम्बर्ट, गुलशन ग्रोवर और बॉबी सिन्हा ने इसमें महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

और पढ़ें…

देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फ़िल्में, KALKI 2898 AD इस नं. पर

YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म ALPHA का ऐलान, एक्शन अवतार में दिखेंगी आलिया भट्ट-शरवरी वाघ!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी